आदापुर में मंत्री ने किया था 370 करोड़ के सड़क योजनाओ का शिलान्यास व उद्घाटन
रक्सौल।(vor desk )।आदापुर में पथ निर्माण विभाग द्वारा लगाए गए विभिन्न सड़कों के शिलान्यास पट्ट को अराजक तत्वों द्वारा तोड़ दिए जाने से चर्चा और अटकलों का बाजार गर्म हो गया है।क्षेत्र में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि यह हरकत किसने और क्यों किया!
इन सभी शिलापट्ट का अनावरण शुक्रवार को किया गया था।बिहार में पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने 370 करोड़ की लागत से चार सड़को का शिलान्यास व एक सड़क का उद्घाटन किया था।मौके पर पश्चिम चम्पारण के सांसद डॉ0 संजय जायसवाल समेत एमएलसी बबलू गुप्ता,पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित थे।
बता दे कि दशक से ज्यादा समय से छौड़ादानो-रक्सौल -भेलाही नहर सड़क जर्जर है।इसको ले कर क्षेत्र की करीब दस लाख जनता प्रत्यक्ष -अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित हैं।जिससे निराशा व आक्रोश का माहौल कायम है।मंत्री श्री यादव द्वारा शुक्रवार को इस सड़क का भी शिलान्यास किया गया था।सूत्रों की माने तो इस शिलान्यास को ले कर जनता में उत्साह का अभाव दिखा।आस पास के इलाके के लोगो की अपेक्षित भीड़ भी कार्यक्रम में नही जुट सकी।
यही नही शिलान्यास के साथ इसका विरोध भी शुरू हो गया।विपक्ष ने इसे चुनावी स्टंट बता कर निशाना साधा।विरोध का एक मुख्य कारण भेलाही रक्सौल सड़क का टेंडर नहीं होना बताया गया।वही,आक्रोश इस बात का भी है कि चुनाव के वक़्त इस सड़क का शिलान्यास हुआ।हालांकि,मंत्री श्री यादव ने कहा था कि दो तीन दिनों में भेलाही रक्सौल सड़क का टेंडर हो जाएगा।पूरी सड़क 9 माह में बन जायेगी।
वैसे,राजनीतिक हल्के में भी यह शिलान्यास मतभेदों से परे नही था।सबसे मजे की बात यह थी कि सांसद डॉ0 संजय जायसवाल खेमा इस सड़क शिलान्यास का श्रेय लेते दिखा।मंच पर सांसद की खूब वाह- वाही भी हुई।जबकि,भाजपा के स्थानीय विधायक डॉ0 अजय कुमार सिंह की अनुपस्थिति को उनकी नाराजगी व खेमेबाजी से जोड़ कर देखा गया।
इधर,इस सड़क की चौड़ाई पर सवाल उठता रहा।पहले इसी नाम पर वर्षों से आल टाल चलती रही।मंत्री से सांसद तक ने पेड़ काटने के नाम पर इसका ठीकडा वन विभाग और उसकी पेचीदगी पर फोड़ा।अंततः बिना चौड़ाई बढ़ाये इस पथ का शिलान्यास कर दिया गया।अब आम आवाम पूछ रही है कि जब यह सड़क बनी हुई थी।उसकी मरम्मती ही करनी थी।तो शिलान्यास का ड्रामा क्यों?इस पर विभाग का लाखो रुपये खर्च क्यों?
इस बाबत युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अखिलेश दयाल ने इसे जुमलेबाजी बताते हुए आरोप लगाया कि इस सड़क का शिलान्यास पूर्व में कर दिया गया था।अब इस नाम पर जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम किया जा रहा है।
इधर,भाजपा ने शिलापट्ट तोड़े जाने की घटना को निंदनीय करार देते हुए इस मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।