Saturday, September 21

युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष सैफुल आजम के घर पर हमला,रक्सौल पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल!

राजद नेता राजन तिवारी ने की घटना की कड़ी निंदा,कहा कार्रवाई नही हुई तो आंदोलन तय

रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल के युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष सैफुल आजम के घर पर बीते शुक्रवार की रात्रि करीब साढ़े बारह बजे गोलाबारी की घटना से सनसनी रही।घटना रक्सौल के नौका टोला स्थित आवास पर घटित हुई।संयोग था कि घटना में कोई हताहत नही हुआ।वहीं,संयोग था कि सैफुल आजम घटना के क्रम में घर से बाहर गए थे। सूत्रों का दावा है कि बेखौफ अपराधियों ने गोली चलाकर हमला किया है।जिससे घर का ग्रिल युक्त खिड़की क्षतिग्रस्त हुई।शीशा फुट गया।घटना की सूचना से गावँ में अफरा तफरी मच गई।घटना के वक्त घर मे मौजूद सैफुल के पिता और भाई का कहना है कि अपराधी अंधेरे का लाभ उठा कर भाग निकले।
इधर,घटना की सूचना के बाद रक्सौल डीएसपी संजय कुमार झा और इंस्पेक्टर अजय कुमार ने सदल बल पहुच कर घटना की बारीक जांच पड़ताल की।घटना क्षेत्र से एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया।इंस्पेक्टर अजय कुमार ने कहा कि मामले में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।जांच चल रही है। जांच के बाद सुराग के आधार पर हमलावरों पर कड़ी करवाई होगी।’इस बाबत सैफुल आजम ने रक्सौल थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है।आवेदन में उन्होंने कहा है कि घटना के पीछे पिछले दिनों ‘जाम हटाओ,रक्सौल बचाओ आंदोलन’ की कड़ी जुड़ी हुई है।उन्होंने इस आंदोलन में स्वयं के साथ सक्रिय रहे रवि मस्करा,फखरुद्दीन आलम,राज शर्मा,आदि के जान पर खतरे की आशंका जताते हुए सुरक्षा की मांग की है।जबकि,दूसरी ओर सोशल मीडिया पर सैफुल आजम ने खुलेआम लिखा है कि’ गोली क्या है, तोप चलवा दो।डरने वाला नहीँ हूँ।’इससे कुछ और ही संकेत मिले।चर्चा परिचर्चा तेज हो गई।
उधर,चुनावी बेला में इस हमले पर सियासत गर्म होती दिखी।लोक सभा के पूर्व प्रत्याशी राजन तिवारी ने घटना की निंदा की।और कहा है कि यदि मामले में कार्रवाई नही हुई।तो आंदोलन होगा। युवा राजद के जिलाध्यक्ष हामिद रजा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि जहाँ इसी लोकसभा क्षेत्र में राज्य के मुखिया नीतीश कुमार का कार्यक्रम है और उसी लोकसभा क्षेत्र में युवा राजद अध्यक्ष के घर पर गोली चला देना, सीधा सरकार और प्रशासन को अपराधियों ने खुली चुनौती देने का काम किया है। उन्होंने यह भी कहा है कि इससे यह स्पष्ट है कि अपराधियों पर लगाम लगाने एवं कानून व्यवस्था चाक-चौबंद रखने में सरकार पूरी तरह असफल है। वहीं उन्होंने आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तारी करने का माँग किया है। उन्होंने यह भी कहा है कि यदि दोषियों की गिरफ्तारी नही होती है तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे। वहीं इसकी निंदा करने वालो में राजद चिकित्सा प्रकोष्ठ के सचिव डॉ. नदीम अहमद, रवि मस्करा, फकरुद्दीन आलम, राज शर्मा व कमरुद्दीन आलम आदि शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!