Saturday, September 21

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे एनएच 28 ए व बाईपास फोर लेन का शिलान्यास:डॉ0 संजय

रक्सौल- बीरगंज-हेतौड़ा इलेक्ट्रिकल रेल व हल्दिया-नेपाल जलमार्ग का संचालन प्राथमिकता

रक्सौल।(vor desk)।केंद्रीय परिवहन व सड़क मंत्री नितिन गडकरी 11 फरवरी को रक्सौल पहुचेंगे।जहां वे एनएच 28 ए सड़क समेत आरओबी समेत विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।वे उक्त शिलान्यास पंडित दीनदयाल उपाध्याय के पुण्य तिथि पर मनाये जा रहे समर्पण दिवस पर करेंगे। वे इस क्रम में चार आरओबी एवं रक्सौल के लक्ष्मीपुर से आईसीपी को जोड़ने वाली बाईपास फोरलेन सड़क का शिलान्यास भी करेंगे।यह पथ 44 फीट चौड़ी थी पर अब यह 66 फीट होगी। उक्त बातें पश्चिमी चंपारण के सांसद सह भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने शहर के सोना सिनेमा हॉल परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही।। उन्होंने कहा कि आगामी 22 फरवरी को छौड़ादानो से रक्सौल नहर कैनाल रोड का शिलान्यास बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव करेंगे।यह सड़क 93 करोड़ की लागत से बनेगी।जिसकी स्वीकृति बिहार कैबिनेट से मिल गई है। उन्होंने यह भी कहा कि इंडियन ऑयल से आईसीपी तक डबल लेन सड़क का शिलान्यास भी 22 फरवरी को होगा । रक्सौल से भेलाही तक निर्मित होने वाली सड़क को ले कर भारत सरकार के जे के एम कंस्ट्रक्शन को कार्य प्रारंभ करने का आदेश दे दिया गया है।इंडो नेपाल बॉर्डर रोड का कार्य भी शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा। श्री जायसवाल ने कहा कि रक्सौल में लाइट रेल ओभरब्रिज का शिलान्यास हुआ है।इसका कार्य शीघ्र शुरू होगा।जिससे जाम में राहत मिलेगी। रेल ओभरब्रिज निर्माण की प्रक्रिया चल रही है।इसके बनने के बाद पूर्ण रूप से रक्सौलवासियो को जाम की समस्या से राहत मिल जायेगी । उन्होंने देश के 25 सर्वश्रेष्ठ सांसद में शुमार होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं लक्ष्य पर ध्यान देता रहा हूँ।झूठे वायदे नही करता।उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास मेरी प्राथमिकता में शामिल है।उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकता है कि काठमांडू-बीरगंज-रक्सौल इलेक्ट्रिकल रेल प्रोजेक्ट को फस्ट फेज में हेतौड़ा तक निर्मित करा दिया जाए।ताकि इस क्षेत्र की जनता को सहूलियत हो।उन्होंने कहा कि सुगौली चीनी मिल की क्षमता वृद्धि और चनपटिया चीनी मिल का संचालन मेरी प्राथमिकता है।उन्होंने यह भी कहा कि हल्दिया से नेपाल नदी परियोजना पर कार्य शुरू होगा।आगामी 11 फरवरी से गण्डक नदी का गाद सफाई शुरू होगी।इस परियोजना के पूर्ण होने से जलमार्ग से व्यापार व आवागमन आसान होगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा के सांगठनिक जिला रक्सौल इकाई के अध्यक्ष प्रमोद शंकर सिंह,उपाध्यक्ष प्रो. अनिल कुमार सिन्हा समेत नगर पार्षद रवि गुप्ता, कुंदन सिंह,महम्मद अब्बास,गुडडू सिंह, प्रो. मनीष दूबे ,राजकिशोर राय उर्फ भगत जी ,अरविंद सिंह ,मदन प्रसाद ,अखिलेश गुप्ता,अशोक पांडेय,मनोज शर्मा,उदय कुमार सिंह ,राजू सिंह ,कन्हैया सर्राफ,सामन्त जोशी,शमसुद्दीन आलम आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!