रक्सौल।( vor desk )।भारतीय जनता युवा मोर्चा के सांगठनिक जिला रक्सौल इकाई के जिला अध्यक्ष प्रोफ़ेसर मनीष दुबे ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोर करुणा कोरोना महामारी को देखते हुए आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज की घोषणा करना ऐतिहासिक अभूतपूर्व एवं स्वागत योग्य है। इन पैसों से भारतवर्ष का बहुमुखी विकास होगा इस बड़े पैकेज के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीमांचल क्षेत्र की जनता की ओर से बहुत सारा आभार एवं अभिनंदन है।
श्री दुबे ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर के सभी लक्ष्यों को हासिल करते हुए विश्व गुरु का खिताब हासिल करेगा।यह आर्थिक पैकेज श्रमिकों के लिए है, मजदूरों के लिए है, मध्यम वर्ग के लिए है ,जो,मिल का पत्थर साबित होगा।यह आर्थिक पैकेज किसानों की आर्थिक स्थिति को काफी मजबूती प्रदान करेगा। यह आर्थिक पैकेज के तमाम छोटे उद्योग कुटीर उद्योग, लघु उद्योग, गृह उद्योग, को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोगी दायित्व का निर्वहन करेगा।श्री दुबे ने लोगों से आग्रह किया कि प्रधानमंत्री के अपील को स्वीकार करें और अपने लोकल ब्रांड के प्रति समर्पित भाव से वोकल होकर तारीफ करें।यह आर्थिक पैकेज सशक्त भारत के निर्माण में मजबूती प्रदान करेगा।