रक्सौल।(vor desk )।जन अधिकार पार्टी (लोक तांत्रिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के आह्वान पर “बिहार मजदूर संघर्ष मार्च” कार्यक्रम के बाद सांकेतिक विरोध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लॉक डाउन में जन अधिकार पार्टी द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रक्सौल में आयोजित विरोध कार्यक्रम में सरकार के रवैये के प्रति विरोध करते हुए नाराजगी प्रकट की गई।साथ ही बिहार में मजदूरों-कामगारों को रोजगार उपलब्ध कराने की जोरदार मांग की गई।
इस दौरान जन अधिकार पार्टी के रक्सौल विधान सभा प्रभारी कृष्णा प्रसाद उर्फ नेता जी ने कहा कि मजदूरों द्वारा लगातार सैकड़ो किलोमीटर पैदल चलना,भुखमरी की समस्या उत्पन्न होना भयावह स्थिति को दर्शाता हैं।ऐसे में राज्य सरकार को मजदूरों के पीड़ा को ध्यान में रखकर देश के विभिन्न प्रदेशो में फंसे प्रवासी मजदूरों को वापस बुलाने के लिए फ्री ट्रेन चलाना चाहिए।जगह जगह शिविर लगा कर उनके खान पान का इंतजाम करना चाहिए।
कृष्णा प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के आंकड़े को ध्यान में रख जाँच की सख्या एवं जाँच उपकरण को भी बढ़ाना चाहिए। प्रवासी मजदुरो के लिए बने कोरेण्टाइन सेंटर में मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था किया जाए।तथा डॉक्टर नर्सो के लिए पीपीई किट के साथ साथ कोरोना मरीजो के बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए रक्सौल समेत जिला के अस्पतालों में वेंटिलेटर की संख्या को भी बढ़ाना चाहिए।साथ ही बिहार के मजदूर दर दर की ठोकड न खाएं इसके लिए नीति बनाने के साथ ही इस पर पहल शुरू होनी चाहिए,ताकि,उन्हें राज्य में रोजगार मिले।वे फिर प्रदेश से बाहर न जाएं।
इस विरोध कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के नगर अध्यक्ष दिनेश प्रसाद ने की।मौके पर ओम कुमार साह (जिला उपाध्यक्ष ),
, केतन साह (रक्सौल युवा प्रखंड अध्यक्ष ), रवि सिंह (प्रखंड अध्यक्ष ), संजय कुमार पांडेय (रक्सौल नगर उपाध्यक्ष ), मनोज कुमार साह (रक्सौल प्रधान महा सचिव ), राजू आलम( रक्सौल अल्पसंख्यक नगर अध्यक्ष)
‘ रामभुवन कुमार दास (रक्सौल युवा प्रखंड उपाध्यक्ष ), संतोष साह (रक्सौल नगर सचिव ), पुकार यादव (जिला महा सचिव ), विनय कुमार( जिला सचिव ) आदि शरीक थे।