रक्सौल।(vor desk )।मंगलवार को नेपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 217 पहुंच गई है ।जबकि,मंगलवार को एक ही दिन में पर्सा जिला में 57 लोगों में संक्रमण की पुष्टि से देश भर में हड़कंम्प मच गया।वहीं, सीमा क्षेत्र मे भी लोग दहशत में आ गए।क्योंकि,यह जिला बिहार के पूर्वी चम्पारण व पश्चिम चंपारण जिले से जुड़ा है।इस बीच,पर्सा और बारा जिला में 18 मई तक कर्फ्यू लगा दिया गया है।बोर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।नेपाल सेना सक्रिय हो गई है।
बताया गया है कि राष्ट्रीय जनस्वास्थ्य प्रयोगशाला काठमांडू टेकू के द्वारा किए गए परीक्षण में मंगलवार को प्रथम रिपोर्ट में बीरगंज( पर्सा जिला) के 39, बारा के 1, रुपन्देही के 9, तथा कपिलवस्तु के 8 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।इस हिसाब से नेपाल में कुल कोरोना संकर्मीतो को संख्या 191थी।
वहीं, देर शाम दूसरी रिपोर्ट भी आ गई।नेपाल के स्वास्थ्य मंत्रालय के सह प्रवक्ता समीर कुमार अधिकारी ने 26 लोगों के जांच की इस रिपोर्ट में खुलासा किया कि इसमे पर्सा जिला के 6 महिला व 12 पुरूष संक्रमित पाए गए हैं।वहीं, धनुषा में 2,महोत्तरी में 2,सर्लाही में 1,भक्तपुर में 2 व काठमांडू में 1 संक्रमित की पुष्टि हुई है।इस प्रकार यह संख्या 217 पहुँच गई है।
हॉट स्पॉट बना पर्सा जिला:इस तरह सोमवार तक पर्सा जिला में कुल 25 संक्रमित थे।मंगलवार के प्रथम रिपोर्ट में 39 और दूसरे रिपोर्ट में 18 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई।यानी पर्सा जिला में कुल संख्या 82 पहुंच गई है।जबकि,बारा जिला में दो संक्रमित थे।मंगलवार को यह संख्या 3 हो गई। इसके साथ ही नेपाल में कारोना वाइरस से संक्रमितों की संख्या 217 पहुंच गयी है।इसमे सबसे ज्यादा पर्सा जिला के संक्रमित हैं।इसमे अधिकांश संक्रमित बीरगंज के छपकैया के हैं ।
विभाग के मुताबिक, सभी संक्रमितों की स्वास्थ्य अवस्था सामान्य है । वे सभी स्वास्थ्यकर्मी की निगरानी में हैं ।
- पर्सा व बारा जिला में 18 मई तक कर्फ्यू लागू
जिला प्रशासन कार्यालय पर्सा व बारा ने मंगलबार शाम 8 बजे से जिला में कर्फ्यू जारी की है ।पर्सा जिला के सहायक जिलाधिकारी ललित कुमार बस्नेत ने सुरक्षा समिति की बैठक के बाद इसकी पुष्टि की।उधर,बारा जिला के जिलाधिकारी रुद्र प्रसाद पंडित ने भी कर्फ्यू लागू कर दिया।
एक ही दिन में 58 लोगों के संक्रमित होने के बाद पर्सा व बारा जिला प्रशासन कार्यालय ने कर्फ्यू लागू किया है।इसके तहत निर्देश दिया गया है कि दवा,इलाज और अन्य अत्यावश्यक काम के अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नही निकल सकता है ।
जिला प्रशासन कार्यालय ने सूचना जारी कर कोभिड 19 के संक्रमण रोकथाम एवं नियन्त्रण करने तथा जिला में शान्ति सुव्यवस्था कायम करने के लिए नेपाली सेना परिचालन करने का निर्णय किया है ।
निषेधाज्ञा के समय में शान्ति सुरक्षा, स्वास्थ्य, खानेपानी, दूध, विद्युत, दमकल, सञ्चार, भन्सार, आईसीपी, क्वारेन्टाइन,कचरा व्यवस्थापन, इन्धन, एम्बुलेन्स और औषधि जैसे अति आवश्यक सेवा के अलावा सभी दुकान, उद्योग, व्यवसाय और सेवा बन्द करने का प्रशासन ने निर्णय किया है । इसी तरह स्वास्थ्यकर्मी और सुरक्षाकर्मी के प्रयोग करने वाली गाडी के अलावा सभी सार्वजनिक तथा निजी सवारी साधन में भी रोक लगाया गया है ।