रक्सौल।( vor desk )।भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सोमवार को रक्सौल के हाई स्कूल में बने कोरोना आपदा राहत केंद्र में रह रहे लोगो को अनिवार्य दवाओं का किट उपलब्ध कराया गया। भाजपा नेता ई० प्रवीर रंजन ने बताया कि कोरोना की इस भीषण महामारी से बचाव हेतु अनिवार्य दवा उपलब्ध कराई गई।जिसमे बुखार, सर्दी खांसी, एसिडिटी, पेट दर्द, सर दर्द आदि बीमारियों की दवा आपदा राहत केंद्र स्थित हेल्प डेस्क में प्रदान किया गया है जो वहां रह रहे लोगो को जरूरत के अनुसार दिया जाएगा।
अल्पसंख्यक मोर्चा ज़िला अध्यक्ष समसुद्दीन आलम ने कहा कि कोरोना से बचाव में समाज के सभी वर्गों को साथ आकर जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए व इससे बचाव का हर रास्ता अपनाना चाहिए।। भाजपा नेता राजन गुप्ता ने बताया कि आपदा राहत केंद्र में रह रहे लोगो में अधिकतर पड़ोसी देश नेपाल के नागरिक हैं जिनके पास न तो पैसा है और न ही कोई जानकारी।ऐसे में अगर उनका स्वास्थ्य खराब होता है तो जरूरत की दवा के लिए उनको कही जाना न पड़े इसीलिए हमने छोटे मोटे परेशानियों की दवा यहाँ उपलब्ध कराई है।भाजपा नेता कमलेश कुमार ने कहा कि हम आगे भी आवश्यक दवा उपलब्ध कराते रहेंगे एवं कोरोना को जड़ से मिटाने में अपना योगदान करते रहेंगे। इन दवाओं को उपलब्ध कराने में रक्सौल बाजार के दवा दुकानों का सहयोग रहा।।
मौके पर भारतीय जनता पार्टी के ई० प्रवीर रंजन ,अल्पसंख्यक मोर्चा ज़िला अध्यक्ष समसुद्दीन आलम, सामंत कुमार जोशी, राजन गुप्ता, कमलेश कुमार , रितेश कुमार, रामबाबू शर्मा , हिमांशु कुमार, सोनू मंडल मौजूद थे।