रक्सौल ।( vor desk )।क्षेत्रीय भाजपा विधायक डॉ0 अजय कुमार सिंह ने विडियो कॉन्फ्रेसिंग के द्वारा मुख्यमंत्री नितिश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ,पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से रक्सौल विधान सभा क्षेत्र समेत सूबे की गम्भीर समस्याओं को उठाया और समाधान की मांग की है।
विधायक डॉ0 अजय ने कोरोना के इलाज पर विशेष ध्यान देने एवं हर क्वारन्टाइन सेंटर की व्यवस्था पर विशेष रूप से निगरानी व बेहतरी की मांग की है ।
वहीं,उन्होंने बिहार के जो प्रवासी मजदूर रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं और जिनका स्टेसस पेंडिंग बता रहा है ,उनको अबिलम्ब उनके घर वापसी पर भी बल दिया।
उन्होंने प्रवासी बिहारी मजदूरों के लिए बिहार में ही उद्योग लगाकर उनके लिए रोजगार मुहैया कराने के मुद्दे पर ध्यानाकर्षण किया है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार के जो लोग राशनकार्ड से वंचित रह गए है ।उनको राशन नही मिल रहा है ।उनका राशनकार्ड निर्गत करते हुए सहायता राशि के साथ साथ राशन भी मुहैया कराया जाय ।
विधायक अजय कुमार सिंह के विचार को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री नितिश कुमार ने कहा कि करीब एक लाख चालीस हजार राशनकार्डधारियों के खाते में सहायता राशि भेज दी गई है। बाकी सब के खाते जल्द ही भेजी जाएगी।
बात चीत के दौर में पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव से अपने क्षेत्र के निर्माण कार्यो का भी अतिशीघ्र कराने की मांग रखी ।
उन्होंने कोरोना संकट से लेकर बिहार में बाढ़ संकट की स्थिति को भी अवगत कराया और बताया कि नदियों के तटबंधों को समय रहते मरम्मत का कार्य नही सम्पन्न कराई गई तो नेपाल से आनेवाली दर्जनों पहाड़ी नदिया कहर बरपाएगी।कई नेपाली नदियाँ रक्सौल के क्षेत्र में आती हैं।जिससे तबाही सम्भावित है। इसलिए इस तरफ विशेष ध्यान देना आवश्यक है। ताकि फसल के साथ साथ जान माल की भी सुरक्षा बनी रहे ।विधायक प्रतिनिधि प्रो0 अवधेश कुमार सिंह व भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष भैरव प्रसाद ने बताया कि विधायक डॉ0 अजय कुमार सिंह के विचारों को ध्यान में रखते हुए माननीय मंत्री गण ने सकरात्मक आश्वासन दिया है।(रिपोर्ट:राकेश )