रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल प्रखंड के सभी 13 पंचायतों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर , स्वास्थ्य कर्मी यूनिसेफ ,केयर इंडिया की टीम द्वारा जापानी इंसेफ्लाइटिस दिमागी बुखार औऱ चमकी बुखार को लेकर लगातार चौपाल लगाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है ।इसी क्रम में शनिवार को प्रखंड के लक्ष्मीपुर लछुमनवा पंचायत के वार्ड 07 व 10 के और रक्सौल के लक्ष्मीपुर में महादलित बस्ती में भी अनुसूचित जाति टोला में मस्तिष्क ज्वर एवं चमकी बुखार के प्रति ग्रामीण जनता को जागरूकता किया गया। लोगो के बीच बताया गया कि यह एक गम्भीर बीमारी है ।जो अत्यधिक गर्मी एवं नमी के मौसम में यह बीमारी फैलती है। इससे 0 से लेकर 15 वर्ष तक के बच्चे प्रभावित होते है। जिसका लक्षण सरदर्द ,तेज बुखार आना ,अर्ध चेतना भ्रंम की स्थिति में होना, बच्चे का बेहोश होना, शरीर मे चमकी होना ,हाथ पैर में थरथराहट, बच्चे का शारीरिक एवं मानसिक संतुलन ठीक नही होना इत्यादि लक्षण होते हैं।
इस दौरान इस रोग के सामान्य उपचार के बारे में भी बताया गया ।कहा गया कि अपने बच्चों को धूप से बचाये। बच्चों को दिन में दो बार स्नान कराये ।गर्मी के दिनों में बच्चों को ओआरएस अथवा निम्बू पानी चीनी का घोल पिलाये ।रात में बच्चों को भरपेट खाना खिलाये और मीठा खिला कर सुलायें। वही इस चौपाल का आयोजन स्वास्थ्य विभाग, यूनिसेफ व केयर के संयुक्त सौजन्य से किया गया और स्वास्थ्य विभाग से दी जाने वाली
निःशुल्क एम्बुलेंस तथा स्वास्थ्य केंद्र तक परिवहन के बारे में बताया गया।
साथ ही कहा गया कि रोग के लक्षण दिखते ही अतिशीघ्र आशा, सेविका व एएनएम को सूचित करें व तत्काल प्राथमिक उपचार करायें। उक्त बैठक में डॉ. मुराद आलम,डॉ जीवन प्रसाद चौरसिया, यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक सतीश कुमार शाही,केयर से प्रियरंजन, ए एन एम गीता कुमारी ,सेविका मणिमाला शर्मा ,आशा सुनीता देवी , एलएस सुनीता कुमारी, विकास मित्र उमाशंकर राम, केयर के राजीव रंजन कुमार, संतोष कुमार, एएनएम रीता कुमारी ,परिचारी शम्भू राम सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
(रिपोर्ट:राकेश कुमार)