Saturday, September 21

भाजयुमो ने शुरू किया फ्री फूड मोबाइल वैन सर्विस,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय ने चखा भोजन!

भाजयुमो के फ़ूड वैन का भोजन करते सांसद डॉ संजय जायसवाल

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय सांसद डॉ संजय जायसवाल ने भाजयुमो द्वारा लॉक डाउन में गरीब -असहाय के लिए रक्सौल में संचालित’ फ्री फूड मोबाइल वैन ‘के प्रयासों की सराहना की।

श्री जायसवाल प्रशासनिक बैठक से लौटते वक्त बुधवार को रक्सौल के कौड़िहार चौक पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वाधान में चलाए जा रहे आपदा राहत के भोजन वितरण के दौरान अपनी गाड़ी रोक कर उतर गए और जरूरतमंदों को भोजन करते हुए देखकर प्रसन्नता जताई।वहीं उन्होंने आपदा राहत गाड़ी से भोजन मांग कर सड़क पर ही भोजन करना प्रारंभ कर दिया ।इस दौरान राहत केंद्र द्वारा प्राप्त भोजन को ग्रहण कर रहे जरूरतमंद भी आश्चर्यचकित दिखे।


इस दौरान डॉ0 जायसवाल ने पूरा भोजन यानी भात और सब्जी पत्तल में लेकर ग्रहण किया ।

जारी प्रेस विज्ञप्ति में भाजयुमो के जिलाध्यक्ष प्रो0 मनीष दुबे ने बताया कि उनके नेतृत्व में विगत 5 दिनों से लगातार आपदा राहत केंद्र के द्वारा भोजनालय चलाया जा रहा है। इस दौरान भोजन तैयार कर पूरे नगर में घूम घूम कर जरूरतमंद को भोजन कराया जा रहा है। भाजयुमो के इस अभियान में भाजपा जिला प्रवक्ता गुड्डू सिंह जिला उपाध्यक्ष इंजीनियर जितेंद्र कुमार, नगर भाजयुमो अध्यक्ष संजय पटेल ,पिंटू गिरी, राम शर्मा, राकेश वर्मा, संतोष कुमार एवं दिलीप पटेल आदि लगातार इस काम में लगे हुए हैं। प्रतिदिन100 से 150 लोगों को भोजन कराया जा रहा है। भाजयुमो के द्वारा विगत दिनों लॉक डाउन के दौरान सूखा राहत दिया जा रहा था।

पर इस अभियान को बढ़ाते हुए विगत 5 दिनों से भोजन बना कर बैठा कर खिलाने का काम चल रहा है।इस बाबत प्रदेश के पदाधिकारियों को सूचित किया गया था।इसी दौरान डॉक्टर जायसवाल पहुँचे और प्रशंसा की। कहा कि मीडिया एवं सोशल मीडिया पर ऐसे कार्यों के आने से आम लोगों में प्रेरणा मिलती है और यही कारण है कि आपदा की घड़ी में बहुत बड़ी संख्या में समाज के लोग सड़कों पर आकर जरूरतमंदों की सहायता कर रहे हैं। उन्होंने भोजन करने के बाद भोजन की गुणवत्ता पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि निश्चित रूप से भारतीय जनता युवा मोर्चा बहुत बड़ा काम कर रहा है और इससे बड़ा महान काम कुछ हो ही नहीं सकता। नर सेवा ही नारायण सेवा है। किसी जरूरतमंद की पेट की आग अगर बुझती है तो उस से निकला हुआ दुआ व्यक्ति को हर प्रकार की खुशियों से भर देने का काम करेगा ।सबसे बड़ी बात तो उसे आत्म संतोष प्राप्त होता है।मनीष दुबे ने कहा कि निश्चित रूप से यह कहा जा सकता है कि इस प्रकार के भोजन उनके करने से कार्यकर्ताओं का मनोबल बहुत बढ़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!