Sunday, September 22

‘लॉक डाउन’ का रक्सौल बॉर्डर पर रहा व्यापक असर,नेपाल सीमा से आवाजाही रही बन्द!

कोविड -19 का तीसरा चरण होगा भयावह,इससे बचाव के लिए लॉक डाउन जरूरी:महेश

रक्सौल में यूपी से आये एक युवक को कोरोना जांच के लिए भेजा गया बेतिया मेडिकल कॉलेज

रक्सौल बॉर्डर पर मंगलवार को बाजार रहा बन्द,लोग घरों में सिमटे,प्रशासन रही सख्त

नेपाल में भी लॉक डाउन का रहा व्यापक असर,बीरगंज, कलैया ,गौर समेत नेपाल भर के सड़क पर छाई रही वीरानगी

रक्सौल।( vor desk )। रक्सौल शहर में जन कर्फ्यू की तरह लॉक डाउन का भी व्यापक असर दिखा।सरकारी निर्देश पर आवश्यक सेवा व दुकानो को छोड़ कर शहर में एक भी दुकान नही खुले। उसके साथ-साथ आम जनता भी अपने-अपने भी अपने-अपने घरों में सिमटे रहे। इसको लेकर पुलिस प्रशासन भी सक्रिय रही। एसडीओ अमित कुमार व डीएसपी संजय झा, कार्यपालक दण्डाधिकारी सन्तोष कुमार सिंह, डीसीएलआर मनीष कुमार,इंस्पेक्टर अभय कुमार समेत अन्य अधिकारी गण सड़को पर गश्ती करते रहे। बॉर्डर भी सील रहा।इस कारण बॉर्डर पर आवाजाही पूरी तरह से बंद रहा।करीब 12 बजे तक कुछ ढील रही।पर,जब प्रशासन सख्त हुई,तो,सड़क पर अनावश्यक रूप से घूम रहे लोग घरों में घुसना पड़ा।

नेपाल के लिए केवल मालवाहक ट्रक व टैंकर चलती रही। इसको लेकर पुलिस प्रशासन भी हाई अलर्ट पर दिखी। बाजारों में भी घूम घूम कर कर प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक करते रहे और आम जन को दिशा निर्देश भी देते रहे सुबह शाम निर्धारित समय पर ही किराना,सब्जी,दूध आदि की दुकान खोलें और सब्जी बाजारों में भी समय पर जाकर अपने आवश्यकता की चीज खरीद कर फिर अपने घर को लौट जाएं ।बाजारों में इधर उधर ना घूमे।

सीमा जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने कहा कि जन कर्फ्यू की तरह ही लॉक डाउन सफल है।इससे कोरोना चेन ब्रेक होगा।उन्होंने अपील किया कि लोग घरों से न निकलें। उन्होंने कहा कि विश्व महामारी बन चुके कोरोना संक्रमण का तीसरा चरण भारत के लिए भयावह होगा।इसलिये सतर्कता जरूरी है।

तो,नगर पार्षद रवि गुप्ता लोगों को जागरूक करते दिखे।उन्होंने कहा कि सरकार ने जन जीवन को बचाने के लिए लॉक डाउन किया है।इसको सफल बनाएँ।

तो,भारत विकास परिषद के सचिव उमेश सिकरिया ने बताया कि हम सपरिवार घरों में बन्द रह रहे हैं।इस दौरान मोबाइल व वाट्सएप से लोगों को जागरूक कर रहे हैं कि एहतियात बरतें।घरों से न निकलें। तो,व्यवसायी मनोज गुप्ता ने बताया कि सुबह शाम दुकान खोलने का आर्डर है।इसका पालन हो रहा है।नेपाल भी लॉक डाउन है।इसलिए,बाजार में सन्नाटा है।लोग बिना जरूरी के घरों से नही निकल रहे। वहीं,स्थानीय राहुल कुमार ,गोलू कुमार, सोनू कुमार गुप्ता आदि ने बताया कि कोरोना वायरस नियंत्रण के लिए सरकार का यह अच्छा कदम है।इससे कोरोना के खात्मे व नियंत्रण में मदद मिलेगी। जबकि, छात्र माधव अग्रवाल ने बताया कि हम घर पर परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।खाली समय मे एक्सरसाइज करते हैं।टीवी देखते हैं।मोबाइल चलाते हैं।माधव का कहना है कि सपरिवार हमने हनुमान चालीसा व पूजा किया कि कोरोना महामारी से मुक्ति मीले।

इधर,रक्सौल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम सक्रिय रही।बॉर्डर पर मेडिकल टीम ने कोई तीन सौ ड्राइवर,खलासी व अन्य की जांच की।तो पंचायतों में भी मेडिकल टीम घूमती रही।जागरूक करती रही।इस बीच ,यूपी से लौट कर आये एक युवक को कोरोना की जांच के लिए बेतिया मेडिकल कॉलेज भेजा गया।इधर,रक्सौल की सड़क पर एसएसबी के जवान भी अलर्ट रहे।

उधर,नेपाल में मंगलवार से लॉक डाउन लागू हो गया।जिसका व्यापक प्रभाव दिखा।बीरगंज समेत नेपाल भर में लोग घरों में रहे।सेना,एपीएफ व पुलिस सक्रिय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!