Sunday, September 22

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से रक्सौल को जिला बनाने की मांग,जद यू टीम ने सौंपा 10सूत्री ज्ञापन!


रक्सौल।( vor desk )। जनता दल(यू०) के जिला अध्यक्ष कपिल देव प्रसाद उर्फ भुवन पटेल के नेतृत्व में एक जद यू की एक टीम ने मोतिहारी सर्किट हाउस में बिहार के मुख्यमंत्री व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को एक ज्ञापन सौंपा। इस टीम में मुख्य नगर निकाय के जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार,रक्सौल प्रखंड अध्यक्ष डॉ सौरव कुमार राव,रक्सौल नगर अध्यक्ष सुरेश कुमार,व्यवसायिक प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष अशोक साह,युवा जिला महासचिव इंद्रजीत पटेल,राजकुमार राव शामिल थे।जिलाध्यक्ष श्री पटेल ने सौपें गए ज्ञापन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को रक्सौल अनुमंडल क्षेत्र की समस्या से अवगत कराया गया।साथ क्षेत्र के विकास की जन मुद्दों के निराकरण की मांग रखी गई।
उन्होंने बताया कि ज्ञापन में रक्सौल मुख्य पथ पर स्तिथ रेलवे गुमटी न०33एवं 34 पर अोवर ब्रिज का निर्माण व रक्सौल शहर के मुख्य पथ का सैंदरीकरण एंव चौड़ीकरण के साथ निर्माण की मांग की गई।वहीं,उन्हें अवगत कराया गया कि छौड़ादानो से रक्सौल होते हुए भेलाही घोड़ासाहन केनाल पथ (नहर रोड) 10-12 वर्षों से जर्जर स्थिति में है। जिसके कारण आए दिन दुर्घटना होती रहती है ।जबकि यह सड़क पथ निर्माण विभाग में स्वीकृत है।इस सड़क को अति शीघ्र बनाने की पहल की जाए।
इसी तरह रक्सौल एयरपोर्ट को चालू कराने का आग्रह करते हुए बताया गया कि अन्तर्राष्ट्रीय शहर रक्सौल में एयर पोर्ट बना हुआ है। यहा से पटना की दूरी 240 की०मी० एवं नेपाल की राजधानी काठमांडू की दूरी लगभग 250 की०मी०है ।यह एयरपोर्ट केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत है ।अगर यह एयरपोर्ट का संचालन शुरू हो जाता है तो सरकार को अच्छी राजस्व की प्राप्ति होगी।
इसी तरह रक्सौल क्षेत्र में बच्चो के मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए एक स्टेडियम एवं पार्क का निर्माण कराने की मांग से अवगत कराया गया।
श्री पटेल ने बताया कि प्रमुख मांग के रूप में रक्सौल को जिला बनाने की मांग उठाई गई।मुख्यमंत्री श्री कुमार को बताया गया कि रक्सौल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित है। चुकि रक्सौल अनुमंडल जिला बनने की सारी शर्ते पूरी करता है अतः जिला बनने से इस क्षेत्र का विकास होगा।
उन्होंने बताया कि पलनवा जगधर पंचायत में स्थित बाड़ी टोला गाद नदी पर पुल बनाने की मांग रखी गई।क्योंकि आज भी लोग चचरी पुल पर आवागमन करते है ।जो वर्षा के समय दह जाता है तथा गांव से संपर्क भंग हो जाता है ।अतः समस्या को ध्यान में रखते हुए उक्त नदी पर पुल निर्माण की पहल की जाएं।
उन्होंने रक्सौल अनुमंडल में व्यवहार न्यायलय का संचालन की मांग भी उठाई। श्री पटेल ने बताया कि यह पूर्व में स्वीकृत है।
जिलाध्यक्ष श्री पटेल ने रक्सौल शहर के बीचों बीच होकर गुजरने वाली सरिसवा नदी के प्रदूषण की समस्या से भी मुख्य मंत्री का ध्यानाकर्षण किया।उन्होंने बताया कि नेपाल के कल कारखानों के द्वारा गंदे एवं जहरीले रसायनों के छोड़े जाने के कारण यह नदी प्रदूषित हो चुकी है।नदी के किनारे के लगभग 75% आबादी कैंसर,किडनी एवं लीवर रोग से ग्रसित हैं एवं अनेको लोग काल के गाल में समा चुके है।अत: नेपाल सरकार से वर्ता कर रक्सौल की इस जीवनदायनी नदी को प्रदूषण मुक्त कराने की पहल की जाए।
श्री पटेल ने रक्सौल प्रखंड भवन एवं भेलाही पंचायत में स्थित ग्राम मुशहरवा गाद नदी के तट पर सॉलिड गेट का निर्माण की मांग भी रखी।जिससे कि लगभग बीस गांव के खेती में पटवन कि जा सके।जिलाध्यक्ष श्री पटेल ने रक्सौल प्रखंड भवन एवं अंचल भवन की स्थिति पर ध्यानाकर्षण करते हुए बताया कि दोनों सरकारी भवन एकदम जर्जर अवस्था में है तथा ग्रामीण विकास विभाग से स्वीकृत भी है।इस भवन की निर्माण कि पहल की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!