Sunday, September 22

‘मिसेज बिहार’ नन्दिनी गुप्ता का रक्सौल पहुचने पर हुआ भव्य स्वागत,कहा-रियली बहुत खुश हूं!


रक्सौल।(vor desk)। मिसेज बिहार स्टेट अवार्ड व मोस्ट पॉपुलर च्वाइस अवार्ड पा कर बिहार की शान बनी नन्दिनी गुप्ता का रक्सौल पहुचने पर भव्य स्वागत हुआ।

वे दिल्ली से मंगलवार की शाम सत्याग्रह एक्सप्रेस से रक्सौल स्टेशन पहुँची।जहाँ उनका ढोल मंजीरा के बीच फूल माला पहना कर किया गया।उन्हें बधाई देने वालो का तांता लग गया।

स्वागत करने वालो में इंडो नेपाल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता,भाजपा नेत्री पूर्णिमा भारती,कपड़ा बैंक की निदेशका ज्योति राज गुप्ता,सचिव कमलेश कुमार समेत अनुजा अग्रवाल,पूजा पांडे,लक्ष्मी धारिवाल,बबिता शर्मा,रजनी गुप्ता,अन्नू आदि शामिल थे।कपड़ा बैंक की निदेशका ज्योति राज ने दोशाला ओढाने के साथ शॉल दे कर सम्मानित किया।

बता दे कि,दिल्ली में 30 नवम्बर को आयोजित मिसेज इंडिया ब्यूटी पेजेंट 2019 के तहत मिसेज इंडिया कांटेस्ट के तहत नन्दिनी ने मिसेज स्टेट बिहार अवार्ड व मोस्ट पॉपुलर च्वाइस अवार्ड जीत कर नाम राज्य का नाम रौशन किया है।
बता दे कि नन्दिनी गुप्ता को इस पेजेंट में बिहार की डारेक्टर का भी ऑफर मिला है।
इस पेजेंट में देश के विभिन्न राज्यो से सैकड़ो महिला प्रतिभागी शरीक हुईं थी।सैकड़ो महिलाओं में कुल 32 चुनी गईं।जिसमे बिहार से नन्दिनी ने सिक्का जमाया।बताया गया कि पेजेंट में सौंदर्य,फैशन,क्विज जैसे अनेको प्रतियोगिता में विजयी बनने के बाद ही अंतिम तौर पर अवॉर्ड मिलना था।इस पेजेंट की सेलिब्रिटी पूर्व मिस यूनिवर्स डायना हेडेन, एक्टर कुणाल कपूर, डांसर आरुषि पोखराल जैसे शख्सियत थे।
इस पेजेंट की डाइरेक्टर विनीता श्रीवास्तव थीं।जबकि,कोच पूर्व मिस इंडिया पूजा बिमरा थीं।
बताते चले कि नन्दिनी गुप्ता रक्सौल में डांस डीवास एकेडमी की संचालिका हैं।उनकी इस संस्था ने शहर में एक खास पहचान है ।खुद डांसर की पहचान रखने वाली नन्दिनी गुप्ता ने रक्सौल पहुचने पर हुए स्वागत से भाव विभोर हो गई ।उन्होंने कहा कि आप सब के स्नेह से अभिभूत हूँ।उन्होंने कहा कि उनका ध्येय देश स्तर पर अपनी प्रतिभा साबित करने के साथ बच्चों व युवक युवतियों को सपोर्ट करना है।आगे अगर मौका मिला तो देश का नाम रौशन करने के लिए जरूर प्रयास करूंगी।उन्होंने सफलता का मूलमंत्र के रूप में बताया कि अपने बारे में सही सोंचिये -यानी थिंक पॉजिटिव!वहां हमे यही सीखने को मिला कि कैसे अपने को ले कर चलना है।कैसे अपने को निखारना है।
नन्दिनी ने कहा कि यदि उनके पति उनका साथ नही देते,तो,यह यह सब कुछ सम्भव नही होता।उन्होंने कहा कि बिहार हमारी शान है।पहचान है।दिल्ली में नेशनल लेबल पर मिसेज बिहारी का टैग लेना सचमुच गर्व की बात है।खुशी की बात है।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!