वरीय पत्रकार स्वर्गीय रामपुकार सिंह को दी जायेगी भाव-भीनी श्रद्धाजंलि **
रक्सौल।(vor desk )।वरीय पत्रकार व नेशनल यूनियन ऑफ जरलिस्ट्स (इंडिया) के रक्सौल इकाई के संरक्षक सह रक्सौल प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष रामपुकार सिंह के निधन के पश्चात दिनांक 02 दिसम्बर 2019 दिन सोमवार को 1 बजे दिन में शहर के रामजानकी मंदिर परिसर के सभागार में एक श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया है।इसकी जानकारी एनयूजेआई के अनुमंडल संयोजक पत्रकार बिपिन कुशवाहा ने दी। हर दिल अजीज पत्रकार रामपुकार सिंह के निधन से पत्रकारिता जगत में एक अपूर्णीय क्षति हुई है।उनके स्मृति में आयोजित इस श्रद्धाजंलि सभा मे रक्सौल के समाजसेवी ,बुद्धिजीवी,पत्रकार साहित्यकार समेत गण मान्य लोग शिरकत करेंगे।