Tuesday, January 7

भाजयूमो द्वारा वरीय पत्रकार स्व0 रामपुकार सिंह के स्मृति में श्रद्धाजंलि सभा आयोजित!

भाजयूमो नेताओं व सामाजसेवियों ने अर्पित की श्रद्धांजलि,रक्सौल के आदर्श चौक पर हुई शोकसभा


रक्सौल।(vor desk )।भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा स्थानीय आदर्श चौक पर रविवार को वरिष्ठ पत्रकार रामपुकार सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मनीष दुबे ने कहा कि वरीय पत्रकार व हर दिल अजीज शख्शियत रामपुकार सिंह का निधन इस शहर के लिए अपूरणीय क्षति है। वे कई वर्षों तक प्रेस क्लब के अध्यक्ष रहे। सामाजिक कार्यों में भी वे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहे और हर उम्र के लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है ।वही श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिले के प्रवक्ता गुड्डू सिंह ने कहा कि एक बेबाक आवाज रामपुकार सिंह को इस शहर ने खो दिया ।उनके द्वारा बताए गए रास्ते उनके द्वारा किए गए कार्य को शहर कभी भूल नहीं पाएगा। उनकी कमी हमेशा हम लोगों को शालती रहेगी। वहीं पूर्व प्रमुख महम्मद नूर हसन ने कहा कि रामपुकार सिंह का निधन उनकी एक व्यक्तिगत क्षति है। वह हमेशा समाज को कुछ देने के लिए सोचते थे ।समाज के लिए कुछ करना चाहते थे ।वह हमेशा याद आते रहेंगे।वहीं, समाजिक कार्यकर्ता रजनीश प्रियदर्शी ने वरिष्ठ पत्रकार रामपुकार सिंह के निधन से स्तब्ध हूं ।वे पत्रकारिता के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान रखने वाले व्यक्ति थे ।उनका सरल स्वभाव हमेशा हमें मार्गदर्शन करने का कार्य करेगा। श्रद्धांजलि सभा में चुन्नू सिंह ,दिनेश धनोतिया ,ओम गुप्ता ,इंजीनियर प्रवीण रंजन,दुर्गेश कुमार आदि ने संबोधित करते हुए कहा वरिष्ठ पत्रकार राम पुकार सिंह की कमी इस शहर को हमेशा शालती रहेगी। उनके कमी को हम कभी भरपाई नहीं कर पाएंगे। श्रद्धांजलि सभा में बुंदेली चौरसिया , मनोज शर्मा, सुमित कुमार, राकेश रंजन वर्मा, संतोष कुमार ,सुरेश बाबा ,रामबली प्रसाद,अनु शर्मा, राहुल कुमार गुप्ता, रामबाबू शर्मा, सुशील कुमार, श्रवण कुमार आदि ने नम आंखों से वरीय पत्रकार रामपुकार सिंह को भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।साथ ही मौके पर उपस्थित शहर के बुद्धिजीवियों व गण मान्य लोगो ने दो मिनट को मौन रख कर उनके आत्मा शांति के लिए ईश प्रार्थना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!