रक्सौल।(vor desk)। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 47 वी बटालियन पंटोका के प्रांगण एवं सभी समवाय व सीमा चौकियों में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान का शुभारंभ किया गया। यह अभियान 01 दिसम्बर से लेकर 15 दिसम्बर तक चलाया जायेगा। कार्यक्रम की शुरुआत में स्वच्छता शपथ ली गई। शपथ कार्यक्रम में एसएसबी कमांडेंट प्रियवर्त शर्मा द्वारा बटालियन के सभी कर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गयी। कार्यक्रम में उप कमांडेंट राकेश कुमार व अधीनस्थ अधिकारी व जवान उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान श्री शर्मा ने कहा कि महात्मा गाँधी ने जिस भारत का सपना देखा था, उसमें सिर्फ राजनीतिक आजादी ही नही बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना की थी। महात्मा गाँधी ने गुलामी के जंजीरो को तोड़कर माँ भारती को आजाद कराया था। साथ ही आम लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया था। श्री शर्मा ने यह आश्वश्त किया कि 47 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के सभी बलकर्मी इस अभियान में अन्य लोगों को भी जोड़ने का प्रयास करेंगे और स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे। स्वच्छता के तरफ बढ़ाया गया सशस्त्र सीमा बल का यह कदम पूरे भारत को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।