रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल के एसआरपी मेमोरियल ट्रस्ट हॉस्पिटल द्वारा रविवार को रक्सौल के आमोदेई स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय (उर्दू ) मे नि:शुल्क जाँच शिविर का आयोजन हुआ।जिसमें करीब 400 लोगों का निःशुल्क जांच व सलाह के साथ ही दवा का वितरण किया गया। जिसमें एस आर पी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. सुजीत कुमार, डॉ. संजय मिश्रा, डॉ. आशा अग्रवाल,पवन कुमार, प्रवीण कुमार, म. अली, रानी कुमारी, मार्था कौशल, पियुष कौशल, रजनीश कुमार, विशाल कुमार, सन्नी कुमार, टुन्ना कुमार, सुमन कुमार, जुनैद आलम, शकील, कुन्दन कुमार, तौहिद आलम समेत अन्य सक्रिय भूमिका में रहे।