बीरगंज।( vor desk )। बिहार- नेपाल सीमावर्ती रक्सौल-बीरगंज सड़क खंड पर ठंड के मौसम में गर्म मसाले की तस्करी जोरो पर है। वही आजकल बारा जिला के बरियारपुर स्थित गढ़ी माई मंदिर में विश्व प्रसिद्ध पशु बलि को लेकर मेला चल रहा है। जिसका लाभ लेकर तस्कर पुलिस प्रशासन की आंख में धूल झोकने के प्रयास में जुटे हैं।नेपाल के पर्सा जिला पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति के मध्यम से मिडिया को जानकारी दी है कि पर्सा जिला के छिपहरमाई गावँ पालिका के वार्ड नं.5 अंतर्गत भिष्वा बजार से बिहार में ना 4 त 5322 नं.के ट्रैक्टर से छूहाडा एव गोलमिर्च अवैध रूप से भेजेने का प्रयास किया जा रहा था। जिसे पर्सा जिला की एक पुलिस टीम बना कर उक्त स्थान से उपरोक्त टेक्टर सहित तस्करी के उक्त छुहाड़ा व गोलमिर्च की खेप को जप्त कर लिया गया है जिसका अनुमानित मूल्य भारतीय रुपया में ग्यारह लाख रुपया है।जिसे आवश्यक कार्यवाही के लिए बीरगंज कस्टम विभाग को सौप दिया गया है ।जबकि अब तक इस सामान के कारोबारी गिरोह की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।( रिपोर्ट:गणेश शंकर )