Sunday, December 29

रक्सौल में पैक्स चुनाव के लिए अंतिम दिन 101 अभ्यर्थियों ने दाखिल किए नामजदगी के पर्चे!


रक्सौल ( vor desk)।रक्सौल प्रखंड के ग्यारह पैक्सों में प्रथम चरण में होने वाले चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन गुरुवार को निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अध्यक्ष पद के लिए 20 एवं प्रबंध समिति सदस्य पद के लिए 81 सहित कुल 101 अभ्यर्थियों ने नामजदगी के पर्चे दाखिल किए है।
इसकी जानकारी निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ कुमार प्रशांत ने दी।
उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए लौकरिया से दिलीप कुमार एवं मुन्ना कुमार सिंह, गाद बहुअरी से अरुण कुमार सिंह एवं शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, पलनवा जगधर से विनय शंकर सिंह एवं मधुरेन्द्र श्रीवास्तव, लक्ष्मीपुर लछुमनवा से चुनचुन कुमार यादव, नरेंद्र कुमार यादव एवं पुनदेव प्रसाद यादव, सिसवा से रामबाबू राय, हरनाही से मदन कुमार पटेल, विनोद कुमार सिंह एवं धर्मवीर सिंह, जोकियारी से हीरा लाल प्रसाद, नगीना सिंह एवं प्रमोद महतो, नोनेयाडीह से रहमतुल्लाह हवारी, विकास कुमार, अखिलेश पटेल एवं भूलन प्रसाद आदि ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है।
वहीं प्रबंध समिति सदस्य पद के लिए पलनवा जगधर से 13, लक्ष्मीपुर लछुमनवा से 8, हरैया पनटोका से 8, सिसवा से 2, जोकियारी से 10, नोनेयाडीह से 10, गाद बहुअरी से 12, लौकरिया से 7, हरनाही 1 एवं पुरेन्द्रा 3 तथा भेलाही से 7 सहित कुल 81 अभ्यर्थियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है।
इधर, पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन प्रखंड कार्यालय परिसर में गहमागहमी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!