रक्सौल।(vor desk)। नेपाल के बरियारपुर के विश्व प्रसिद्ध गढी माई मेले मे बलि के लिए भारत से ले जाये जा रहे पशु व पशुओं की तस्करी को लेकर पुरन्दरा भेलाही स्थित एसएसबी कैम्प मे अनुमण्डल पदाधिकारी अमीत कुमार ने एक बैठक की और इसे रोकने के लिए आवश्यक निर्देश दिया।उन्होंने आमजनों को जागरूक करने के लिए भी निर्देशित किया।बैठक में मुख्य रूप से सशस्त्र सीमा बल के अधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल थे। इस दौरान उन्होंने पुरन्दरा -भेलाही स्थित मवेशी फाटक का निरीक्षण भी किया ।
इस क्रम में अनुमण्डल पदाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि निर्दोष पशुओ को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बली पर रोक लगा दी है ।इसलिए कानून उल्लंघन करने वाले पर कार्रवाई तय है।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि नेपाल के गढ़ी माई मेले मे बध के लिये ले जाये जा रहे पशु के साथ पकडे़ जाने पर पशु की जब्ती के साथ उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर रक्सौल क्षेत्र संख्या-1 के जिला पार्षद इन्द्रासन कुमार,एसएसबी 47 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के निरीक्षक चन्द्रसेन कुमार,सहायक आरक्षी दीपक तिर्की,सत्येन्द्र कुमार,दीपक कुमार, समेत ग्रामीण महावीर प्रसाद, जगरुप राम,इस्लाम मियां,रूस्तम देवान व अन्य उपस्थित थे।