Sunday, September 22

बिहार प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष का चुनाव सम्पन्न,83 मतदाताओं ने किया मतदान!


रक्सौल।(vor desk )।बिहार प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन प्रांतीय अध्यक्ष के चुनाव हेतु मंगलवार को रक्सौल शहर के श्री सत्यनारायण मारवाड़ी पंचायती मंदिर ट्रस्ट के भवन में मतदान सम्पन्न हुआ। बिहार प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन विगत 94 वर्षों से कार्यरत है।जिसकी स्थापना सन 1925 में ईश्वर दास जी जालान द्वारा किया गया। उनके सुपुत्र विमल जालान रिजर्व बैंक के गवर्नर भी रहे हैं। सत्र 2020-22 के लिए प्रांतीय अध्यक्ष के पद पर तीन उम्मीदवार हैं। कमल न्योपानी, महेश जालान व जुगल जालान।जिनके बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा रही।

मतदान की प्रक्रिया दोपहर 1 बजे से लेकर 4 बजे तक हुई। जिसके लिए चुनाव अधिकारी राजेश बजाज, (पटना )व रक्सौल मतदान बूथ के पर्यवेक्षक महेश अग्रवाल रहे। मतदान प्रक्रिया में कैलाश चंद्र काबरा, नरेश मित्तल, सीताराम गोयल, विक्रम अग्रवाल, महेश छापरिया, विशेष सिकारिया, अमित बजाज व अन्य ने सहयोग किया।

इस मतदान में रक्सौल के कुल मतदाता 83, मोतिहारी के 12, चकिया के 17, घोड़ासहन के 3, मधुबन के 1, आदापुर के 9, सुगौली के 6, हरसिद्धि के 7, बेतिया के 65, मझौलिया के 5, चनपटिया के 06, नरकटियागंज के 4, रामनगर के 11 व बगहा के 29 मतदाताओं को मतदान करना था।जिसमे इस चम्पारण स्तर के बूथ पर कुल 250 में 83 मतदाताओं ने शान्तिपूर्ण मतदान का प्रयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!