Sunday, September 22

नेपाल से मुन्ना साह का शव आते ही मचा कोहराम,रक्सौल के बड़ा परेउवा में उमड़ पड़े लोग!


नेपाल के बागमती नदी में प्रतिमा विसर्जन कर लौट रहे रक्सौल के युवक की मौत,चार जख्मी!


दो की हालत गम्भीर, चंद्रनिगाहपुर व निजगढ़ के बीच युवकों के कार व बस के बीच हो गई भिड़ंत


रक्सौल।(vor desk )।शहर के बड़ा परेउवा वार्ड एक स्थित पूजा पंडाल के प्रतिमा विसर्जन के लिए नेपाल गए युवकों के कार व एक यात्री बस की भिड़ंत स्वरूप हुए दुर्घटना में रक्सौल के एक युवक की मौत हो गई।जबकि, करीब चार युवक घायल हैं।जिसमे दो युवकों की हालत गम्भीर बताई गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक,उक्त पूजा समिति के प्रतिमा का विसर्जन नेपाल के बागमती नदी में किया गया।दर्जनों वाहनों का काफिला रक्सौल से प्रतिमा विसर्जन के लिए रवाना हुआ था।इसी में बड़ा परेउवा के पूजा समिति के सदस्य व अन्य स्थानीय युवा भी बागमती नदी गए।वहां प्रतिमा विसर्जन के बाद लौटते वक्त उक्त हादसा हुआ।

सूत्रों ने बताया कि निजगढ़ व चन्द्रनिगाहपुर के बीच सड़क पर बुधवार की सन्ध्या उक्त युवकों की कार व एक यात्री बस में भिड़ंत हो गई।जिसमें रक्सौल के एक युवक की मौत हो गई।जबकि,कार व बस सवार दर्जन भर लोग के जख्मी होने की सूचना है।

बताया गया है कि दुर्घटना में कार पर सवार परेउवा वार्ड 01 निवासी पारस साह के 25 वर्षीय पुत्र मुन्ना साह उर्फ सागर गुप्ता की मौत हो गई।जबकि,परेउवा वार्ड 1 के ही उदय कुमार( पिता फगुनी साह),महम्मद मुश्ताक (पिता मंजर मियाँ), विजय यादव (पिता बिन्दाचाल यादव) बुरी तरह जख्मी हो गए।मुस्ताक को सर पर गम्भीर चोट आई।उसे करीब 23 टांके लगे हैं।तीनो हॉस्पिटल में भर्ती हैं और इलाज जारी है।वहीं रोहित साह (पिता स्वर्गीय अर्जुन साह) भी चोटिल हुए हैं।रोहित के मुताबिक,लौटते वक्त सड़क पर अचानक एक जानवर आ गया।जिससे यह हादसा घटित हुआ।बस ने कार में टक्कर मार दी।

बताया गया है कि ड्राइवर भी चोटिल हुआ।हालांकि, वह सुरक्षित बताया गया है।जानकारी के मुताबिक,दुर्घटना में कार भी क्षतिग्रस्त हुआ।शीशा फूट गया।जख्मी युवक बेहोश पड़े थे।भीड़ जुट गई थी।बाद में लोगो ने इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।जब पूजा समिति के सदस्य रोहित व विजय समेत अन्य लोगो ने मुस्ताक व उदय के साथ रात्रि करीब दो बजे रक्सौल पहुचे,तब घटना की जानकारी हुई।और मातम छा गया।

इधर,,गुरुवार को करीब चार बजे नेपाल से मुन्ना साह का शव रक्सौल पहुचा।जिसके बाद कोहराम मच गया।लोग उमड़ पड़े और मनहूस घड़ी को कोसने लगे।रुदन क्रंदन के बीच अंत्येष्टि कर दी गई।

बताते हैं कि मुन्ना उर्फ सागर गुप्ता एक ट्रांसपोर्ट में काम कर रोजी रोटी जुटाते थे।मुन्ना की पत्नी मीणा देवी गर्भवती है।उसका रो रो कर बुरा हाल है।वह बार बार बेहोश जो जा रही है।मुन्ना के छोटे भाई रोहित का कहना है कि पता नही क्या गलती हुई,कि इतना बड़ा हादसा हो गया।फिलवक्त पूरा परिवार व पड़ोस इस घटना से सदमे में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!