Sunday, September 22

मोतिहारी उत्पाद विभाग टीम ने की रक्सौल में छापेमारी,50 कार्टून नशीली दवा बरामद!

रक्सौल।(vor desk )।बिहार में शराब बंदी के बाद सीमावर्ती शहर रक्सौल में नशीला दवाइयों का कारोबार तेजी से बढ़ा है।नेपाल के लिए धड़ल्ले तस्करी भी हो रही है।कारोबारी दिन दूना रात चौगुना तरक्की कर रहे हैं।इस सूचना के बाद मोतिहारी उत्पाद विभाग ने रक्सौल में छापेमारी की ।जिसमे भारी मात्रा में नशीली दवा बरामद हुआ।
शुक्रवार को इस नशीली दवा कारोबार के भंडाफोड़ से एक बार फिर सनसनी फैल गई।इस मामले में चौकाने वाली बात यह थी कि एक आवासीय मुहल्ले में स्थित घर से उक्त दवा का कारोबार का उद्भेदन हुआ।
बताया गया कि मोतिहारी उत्पाद पुलिस की टीम सीधे रक्सौल के पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास मछली बाजार से लगे मौजे मुहल्ला के एक आवासीय घर मे छापेमारी किया। उत्पाद पुलिस ने आवासीय घर में बने गुप्त गोदाम में छापेमारी करके 50 कार्टून नशीला कफ सीरप बरामद किया हैं।उत्पाद विभाग के अधीक्षक अविनाश प्रसाद के निर्देश पर मोतीहारी से आई उत्पाद विभाग टीम की छापेमारी की खबर कानो कान किसी को नही लगी।छापेमारी के पूर्व उत्पाद विभाग के खुफिया विभाग ने उक्त मकान और आसपास की पूरी जानकारी जुटा लिया था।टीम में सैप के जवान व महिला पुलिस बल भी थे। पूरी तरह पुख्ता सबूत के बाद उत्पाद पुलिस ने आसपास को घेराबंदी करके घर को सर्च करना शुरू किया। जहाँ मकान के अंदर बने गोदाम से 50 कार्टून नशीला कफ सिरप बरामद किया। बताया गया कि अवैध दवा कारोबारी का रक्सौल शहर में दो दुकाने संचालित है।

कारोबारीयों को छापेमारी की भनक लगते ही वे दुकान की सटर गिराकर फरार हो गये। कारोबारी अपने दुकान के साथ साथ नशीली सीरप का सप्लायर भी बताया जाता है। जो रक्सौल के साथ साथ नेपाल में दवाईयों की सप्लाई करता है।
इस बाबत छापेमारी के नेतृत्व कर रहे उत्पाद विभाग के निरीक्षक अंगेश कुमार ने बताया कि 50 कार्टून में रखे कुल 4670 बोतल नशीली दवा बरामद हुआ।इसमे ओनरेक्स व विन किरेक्स समेत तीन प्रकार की दवा शामिल है।जो कफ सिरप के रूप में है।नशा के लिए प्रयोग होता है।उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त घर मे नशीली दवा का भंडारण व कारोबार हो रहा है।जिसके बाद छापेमारी हुई।उन्होंने बताया कि मांगने पर कोई वैध कागजात प्रस्तुत नही किया गया।उन्होंने कहा कि मामले की जांच हो रही है कि इस धंधे में कौन कौन लिप्त है।इतनी दवा अवैध तौर पर कहाँ से आई।जांच के साथ ही प्राथमिकी समेत आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।बताया गया कि उक्त मकान राम अयोध्या सर्राफ व कौशल प्रसाद सर्राफ की है।शहर के एसबीआई मेन ब्रांच के सामने उनकी दवा दुकान रक्सौल ड्रग्स संचालित है।

गौरतलब है कि इससे पहले एसडीओ अमित कुमार के नेतृत्व में आश्रम रोड व बैंक रोड में छापेमारी कर दो लोगो को नशीली दवा के साथ गिरफ्तार किया गया था।उसके बाद एसएसबी ने भी छापेमारी में नशीली दवा के साथ एक कारोबारी को आश्रम रोड से गिरफ़्तार किया।

बता दे कि बिहार में शराब बंदी और नेपाल में नशीला कफ प्रतिबंधित होने के बाद रक्सौल शहर और आसपास के दवाओं के दुकान में नशीला कफ सिरप और दवाओं की मांग तेजी से बढ़ी है। नशे के आदी युवा कफ सीरप को नशे के रूप में इस्तेमाल करते है। जिसके वजह से रक्सौल शहर में नशीला कफ सिरप की कारोबार तेजी से बढ़ा है।
उत्पाद पुलिस जप्त अवैध दवाइयों के आधार पर अग्रतर करवाई में जुटी हैं।( रिपोर्ट:गणेश शंकर/लव कुमार )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!