Monday, September 23

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित,किया गया अपील- ‘किसी की भावना को ठेस ना पहुंचाएं!’

रक्सौल।(vor desk)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रक्सौल द्वारा एक बैठक आयोजित किया गया। बैठक का उद्धघाटन प्रान्त एसएफडी प्रमुख प्रो. पंकज कुमार, विभाग संयोजक सूरज कुमार, जिला संयोजक अंकित कुमार, नगर उपाध्यक्ष प्रो. अजय कुमार मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। जिसमे परिषद के जिला संयोजक अंकित कुमार ने बताया कि आगामी 7 अप्रैल को नगर इकाई का गठन होना तय हुआ है और आगामी कार्यक्रम 14 अप्रैल को बाबा साहेब के जयंती के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस बार भी सेवा बस्ती में जा कर सेवा का कार्य किया जाएगा। वही विभाग संयोजक सूरज कुमार ने बताया कि हम छात्रों के बीच वर्ष भर कार्य करने वाले संगठन है। छात्रों के शैक्षणिक समस्याओं के समाधान हेतु तत्पर रहते हैं। इसी कड़ी में स्थानीय महाविद्यालय में छात्रों के नामांकन के बाद भी छात्रों का अभाव देखते हुए प्रदेश स्तरीय एक अभियान चलाया जा रहा है। उसी कड़ी में रक्सौल में भी चलो कैंपस की ओर इस अभियान से महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों से अपील करना रहेगा कि आप कैंपस में आए और अपनी उपस्थिति दर्ज कराए एवं अपनी शिक्षा ग्रहण करें, ऐसा अपील रहेगा। इस बैठक के पश्चात एक होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जहां, हर्षोल्लास से कार्यकर्ताओं के द्वारा एक दूसरे को गुलाल एवं गले लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी, इस क्रम में कार्यकर्ताओ द्वारा होली की गीत एवं जोगीरा गाया गया। साथ ही कार्यकर्ताओ द्वारा सबको इस मौके पर दहीबडा एवं मिठाई खिलाकर बधाई दी गई और एक अपील किया गया नगर वासियों से की होली खुशियों का त्यौहार है। इस मौके पर सभी को होली का पर्व अच्छे मन से एवं अच्छे विचार से आपस में मिलकर मनाना चाहिए एवं किसी भी प्रकार के असामाजिक कार्य ऐसा ना हो, जिससे दूसरों के भावनाओं को ठेस पहुंचे, यह होली का पर्व खुशियों का पर्व है, सबको एक साथ मिलजुल कर मनाना चाहिए। मौके पर कॉलेज अध्यक्ष सोमेश्वर यादव, कॉलेज उपाध्यक्ष प्रियांशु जायसवाल, मंत्री रौनक राज, मीडिया प्रभारी, राज कुमार
सहप्र भारी कुंदन कुमार,
कॉलेज एसएफडी प्रमुख, सुमि,
छात्रा प्रमुख मोनिका कुमारी
छात्रा सहप्रमुख सपना कुमारी,
कार्यालय मंत्री विवेक कुमार शर्मा, पप्पू आलम सहित सौरभ सिंह, सागर सर्राफ, अरुण गिरी, हिमांशु जी, प्रशांत सूर्यवंशी, रितेश गुप्ता, प्रो. पंकज कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!