Sunday, September 22

नवरात्र पूजा का असली उद्देश्य मजबूर की मदद करना है:रवि मस्करा

राजद चला गावँ की ओर अभियान के तहत 110 लोगों ने ली सदस्यता

रक्सौल।( vor desk )।राजद चला गावँ की ओर अभियान के तहत गुरुवार को भी सदस्यता कार्यक्रम चलाया गया।इस दौरान करीब 110 लोगों को सदस्यता दिलाई गई।इसी बीच राजद टीम प्रखण्ड के हरदिया गावँ पहुँची।बता दे कि 3 हफ्ते हरदिया गाँव निवासी हाफिज मियां की 7 वर्षिय पुत्री नगमा खातून का गैस सिलेंडर फटने के कारण घर पर दुर्घटना में मौत हो गई थी।राजद नेता रवि मस्कारा ने इस दौरान पीड़ित के घर जाकर हाल चाल लिया, उन्हें आर्थिक मदद की, एवं सरकारी मदद दिलाने का भरोसा दिलाया।अभी तक पीड़ित को सरकारी मदद नहीं मिली है।
इधर,नवरात्रि के 5 वे दिन राजद सदस्यों ने टीम बनाकर राघौता, रतनपुर, हरदिया के कई गांवों में टीम बनाकर सदस्य बनाया।आज 110 ग्रामीणों को राजद की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के संचालक रक्सौल विधानसभा के नेता रवि मस्कारा ने बताया कि गाँव गाँव जाकर अपने को जोड़ना एवं मजबूर की मदद करना यही राजद का उद्देश्य है।रवि ने कहा कि नव रात्र पूजा का असली उद्देश्य भी यही है।बुराई को समाप्त कर अच्छाइयों को अपनाना हमारा ध्येय होना चाहिए।कार्यक्रम में प्रीतम चौरसिया, फौजी सिंह,नवल पांडेय, रामनरेश राम, मुमताज़ खान, नुरुल हसन, जवाहिर कलवार, आज़म खान साहब के साथ साथ कई अन्य लोग सम्मिलित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!