Sunday, September 22

स्वच्छ भारत अभियान तभी सम्भव होगा, जब हम खुद गंदगी न फैलाएंगे न फैलने देंगें: इन्द्रासन

गांधी जयंती पर एसएसबी व भेलवा रेल प्रशासन ने चलाया भेलवा स्टेशन पर स्वच्छता अभियान!


रक्सौल।(vor desk )।’एक कदम स्वच्छता की ओर’ अभियान के तहत गांधी जयंती के अवसर पर रक्‍सौल प्रखण्‍ड के भेलवा स्टेशन परिसर में एसएसबी 47 वीं बटालियन अंतर्गत ए समवाय भेलाही एवं भेलवा स्‍टेशन के अधिकारियों व कर्मियों द्वारा भेलवा स्‍टेशन परिसर में झाडु लगाकर सफाई अभियान चलाया गया ।साथ ही भेलवा स्‍टेशन पर वृक्षारोपण भी किया गया। इस मौके पर मौजूद रक्‍सौल क्षेत्र संख्‍या-1के जिला पार्षद इन्‍द्रासन कुमार ने कहा कि स्वच्छता से ही सुस्वास्थ्य सम्भव है।हमे यत्र तत्र गंदगी फैलाने से बचना चाहिए,क्योंकि,हमारी तरह ही कोई इंसान इस गंदगी को साफ करता है।उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान तभी सफल होगा ,जब हम अपनी आदतों में सुधार करेंगे।गंदगी नही फैलाएंगे ।और फैलाने वाले को भी रोकेंगे। इस दौरान भेलवा स्टेशन अधीक्षक प्रेम कुमार श्रीवास्‍तव,सशस्‍त्र सीमा बल के निरीक्षक चन्‍द्रसेन कुमार ,सा०उ०नि०नवीन दत्त,सुनिल दत्त,स०अ०दीपक तिर्की,कृष्‍णा कुमार यादव,राजेन्‍द्र डरौव,विशाल सिंह और साथ मे भेलवा स्टेशन मास्टर धीरेंद्र कुमार, ज्ञानपाल गौरव, कर्मचारी कुन्दन कुमार, उरांव, मनीष पाठक,और भेलाही के वार्ड सदस्य गौतम पासवान,मुशहरवा के वार्ड सदस्य अजय पड़ित,मो०दिलमहम्‍मद आलम,नूरहोदा देवान आदि ने लिया भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!