Monday, September 23

नेपाल के अर्थ मंत्री डा प्रकाश शरण महत ने किया बारा जिला के बॉर्डर का निरीक्षण,प्रशासनिक भवन का किया निरीक्षण

रक्सौल।(vor desk)।नेपाल के अर्थ मंत्री डा प्रकाश शरण महत ने बारा जिला पहुंचे,जहां उन्होंने बारा जिला के सुवर्णपुर क्षेत्र अंतर्गत संत गंज -सिमरौनगढ़ छोटी भंसार बॉर्डर का निरीक्षण किया,जो बिहार के पूर्वी चंपारण की सीमा से जुड़ा है।इस मौके पर उन्होंने सीमा क्षेत्र के स्थानीय लोगों से बात कर हो रही तकलीफ और समस्या की जानकारी ली।अधिकारियो से भौगोलिक जानकारी भी जुटाई।उन्होंने इस मौके पर पत्रकारों से बात चीत में कहा कि ज्यादा से ज्यादा सुविधा देने और राजस्व बढ़ाने ही सरकार का लक्ष्य है।उन्होंने कहा कि सिमरौन गढ़ समेत भारत से लगे अन्य छोटे बड़े बॉर्डर पर स्थानीय जनता की जरूरत,सहजता के हिसाब से आवाजाही सुविधा ,बोर्डर पर इंस्ट्राफरक्चर डेवलपमेंट का कार्य किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि नेपाल भारत बॉर्डर को व्यवस्थित करने, सुविधा,संसाधन वृद्धि के मामले में स्थानीय निकायों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी।उन्होंने कहा कि दैनिक जीवन में सीमा क्षेत्र के आर पार आवाजाही ,व्यापार,खरीद बिक्री सहज हो इसके लिए सरकार लगी हुई है और आने वाले दिनों में इसका असर भी दिखेगा।
उन्होंने कहा कि बॉर्डर पर शांति,सुरक्षा और विकास के लिए नेपाल भारत के दोनो सरकार को मिल जुल कर काम करना होगा।इसके लिए भारत सरकार से भी वार्ता और पहल होगी।उन्होंने जोर दे कर कहा कि हैप्पी बॉर्डर तभी बनेगा,जब दोनो ओर से कार्यगत एकता,गंभीरता होगी।तभी बॉर्डर पर जन जीवन की खुशहाली,समृद्धि,आवाजाही की आसानी और सुगम व्यापार की परिकल्पना आकार लेगी,योजनाएं धरातल पर उतरेगी,सुविधा बढ़ सकेगी।

अर्थ मंत्री ने किया प्रशासनिक भवन का उद्घाटन

नेपाल के अर्थ मंत्री डा प्रकाश शरण महत ने सोमवार को बारा जिला के महागढ़ी माई नगर पालिका के नव निर्मित प्रशासकीय भवन का उद्घाटन समारोह के बीच किया।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बारा जिला के औधोगिक कॉरीडोर को बढ़ावा देने की नीति के तहत ही निजगढ़ में इंटरनेशनल एयर पोर्ट निर्माण प्राथमिकता सूची में है।काठमांडू और तराई को जोड़ने के लिए निजगढ़ तक फास्ट ट्रैक सड़क निर्माण हो रहा है, जिससे बारा जिला से 45 मिनट में काठमांडू पहुंच सकेंगे और अपना काम निपटा कर उसी दिन लौट सकेंगे।कार्यक्रम में महा गढ़ी माई नगर पालिका के मेयर उपेन्द्र प्रसाद यादव, उप प्रमुख तारा देवी,,प्रशासकीय अधिकृत विजय प्रसाद कुशवाहा ने बताया की 3करोड़95लाख की लागत से नया प्रशासनिक भवन दो बीघा जमीन पर बना है,जिसमे 72कमरे और 2सेमिनार हॉल हैं।कार्यक्रम में सांसद अजय चौरसिया,जिलाधिकारी शशि धर घिमिरे समेत अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!