Tuesday, September 24

वीरगंज के दो उद्योगपति जायेंगे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में, पूर्व राजा समेत कई साधु संतों को भी राम मंदिर न्यास का आमंत्रण!

रक्सौल।(vor desk)।राम जिनका नाम है,अयोध्या जिनका धाम है,ऐसे रघुनंदन को हमारा प्रणाम है,प्राण प्रतिष्ठा में आने का आमंत्रण जन्मों जन्म का सौभाग्य है।’ अयोध्या स्थित राम जन्म भूमि पर नव निर्मित राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए जारी तैयारियों के बीच मिले आमंत्रण को नेपाल में इसी रूप स्वीकार किया गया है और अब साधु संत समेत आमंत्रित अतिथि अयोध्या के लिए कुच करने लगे हैं।मंदिर न्यास के आमंत्रण पा कर प्रभु श्री राम के ससुराल यानी नेपाल वासी वाले आमंत्रित अतिथि गद गद है और राम के नाम पर निहाल हो रहे हैं।मिली जानकारी के मुताबिक,श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से इस समारोह के लिए सीमा क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों को अब तक निमंत्रण मिला है।वहीं,नेपाल में अब तक करीब35 गण मान्य और साधु संत लोगों को निमंत्रण मिला है।नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह भी आमंत्रित किए गए हैं।

राम के ससुराल जनकपुरधाम के महंत सहित अधिकतर महंत को ही निमंत्रण दिया गया है ।जिनमें पशुपतिनाथ मंदिर के मूल पुजारी गणेश रावल,जानकी मंदिर के महंथ राम तपेशवर दास, महंथ राम रोशन दास,बाल संत कहे जाने वाले पूज्य स्वामी सह महा मंडलेश्वर मोहन शरण देवाचार्य(सुनसरी),महा मंडलेश्वर स्वामी महायोगि कृष्ण दास(चतरा धाम,सुनसरी, इटहरी), आचार्य स्वामी नन्दकिशोर भारद्वाज(सताक्षी धाम,सुनसरी),चितवन जिला के प्रसिद्ध देवघाट के तीनो महा मंडलेश्वर पूज्य रमानंद स्वामी,ज्ञानानंद स्वामी,आत्मा न स्वामी समेत अन्य को निमंत्रण दिया गया है।जो अब अयोध्या के लिए कुच करने लगे हैं।इसके अलावा भारत नेपाल मैत्री की मजबूती में जुटे रहे उद्योग जगत सह हिंदू स्वयं सेवक संघ,नेपाल से जुड़े वीरगंज दो लोगों को भी निमंत्रण मिला है।इन लोगों को विहिप के पदाधिकारियों ने टीम के साथ पहुंच कर निमंत्रण ससम्मान निमंत्रण पत्र दिया है।

हिंदू स्वयं सेवक संघ के कार्यवाह माधव राज पाल भी आमंत्रित

भारत नेपाल मैत्री रिश्ते की पैरोकारी और हिंदु संगठन से जुड़े वीरगंज के जिन दो उद्योग पतियों को भी न्योता मिला है,जो,शनिवार को अयोध्या जाने की तैयारी में हैं।उनके बुधवार को वापस लौटने का कार्यक्रम है। इसमें कार सेवा में योगदान देने वाले परिवार से जुड़े और हिंदू स्वयं सेवक संघ के संघ संचालक सह वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ के उपाध्यक्ष माधव राज पाल को राम मंदिर न्यास का आमंत्रण मिला है।हाल ही में अमृत भारत ट्रेन उद्घाटन के दौरान उद्घाटन स्पेशल ट्रेन में चढ़ने,पीएम से मिलने और मंदिर उद्घाटन के पहले राम लल्ला के दर्शन का सौभाग्य मिला था।उन्होंने कहा कि इस बार प्रभु श्री राम ने बुलावा भेजा है,जो मेरे पिता जी मोहन लाल राज पाल ले ही पुण्य प्रताप का योगदान है,जो कार सेवा ,शिला पूजा में इंट सहयोग से ले कर मंदिर निर्माण के पल पल की गतिविधि में जुड़े रहे थे।मंदिर न्यास के प्रति हम आभारी है कि उन्होंने आमंत्रित किया।वे बताते हैं कि नेपाल प्रभो श्री राम का ससुराल है।यहां से रुद्राक्ष बतौर भेंट ले जायेंगे। उन्होंने बताया कि वे नमस्ते नही करते ,हमारा अभिवादन जय श्री राम से ही होता है।

नेपाल भारत सहयोग मंच के केंद्रीय अध्यक्ष अशोक वैध भी आमंत्रित

नेपाल भारत सहयोग मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह वीरगंज महा नगर पालिका के सद्भावना दूत अशोक वैध को भी राम मंदिर न्यास से निमंत्रण मिला है। वहां भारतीय राजनीतिज्ञों व प्रशासनिक अधिकारियों से नेपाल भारत रिश्ते और आपसी समन्वय,सहयोग पर चर्चा भी करेंगे।वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ के पूर्व अध्यक्ष रहे श्री वैध ने आमंत्रण मिलने पर खुशी जताते हुए बताया कि मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि राम लल्ला का बुलावा आया है।प्रभु श्री राम के ससुराल यानी नेपाल से अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का गौरव मिलना और इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनना परम सौभाग्य है।श्री वैध के मुताबिक,नेपाल से रुद्राक्ष,प्रतिक चिन्ह समेत अन्य सौगात भेंट देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!