Tuesday, September 24

बिहार सरकार खेल और खिलाड़ियों के उत्थान को भी संकल्पित:विधि मंत्री शमीम अहमद

आदापुर।(vor desk)।उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का कथन है कि कमाई, दवाई एवं पढ़ाई ये बिल्कुल जरूरी है, और इसे पूरा करने के प्रति वर्तमान बिहार सरकार प्रतिबद्ध है।बिहार सरकार खेल और खिलाड़ियों के उत्थान को भी संकल्पित है। बच्चों को खेल के साथ साथ पढ़ाई के प्रति पूरी ईमानदारी से मेहनत करना अनिवार्य है। किसी भी काम के लिए जोश और जज्बा होनी चाहिए, और ये नौजवानों में कूट कूटकर भरा होना चाहिए। ये बातें गुरुवार को स्थानीय बंशीधर हाई स्कूल में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के विधि मंत्री डॉ शमीम अहमद ने कहा। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपने अंदर समर्पण की भावना रखनी होगी।
राजद जिला अध्यक्ष सह विधायक मनोज कुमार यादव ने
वर्तमान समय में किताब को छोड़कर मोबाइल को अपना जीवन का अहम हिस्सा बनाने से परहेज करने की सलाह देते हुए कहा कि खेल से स्वास्थ्य ,प्रतियोगी भावना विकसित होती है।उन्होंने इस तरह के खेल आयोजन की सराहना की। वहीं महागठबंधन के वरीय नेता रामबाबू यादव ने इस खेल के आपसी भाईचारा का प्रतीक बताते हुए चंपारण की इस धरती को ऐतिहासिक करार दिया। उन्होंने कहा कि जात पात से ऊपर उठकर खेल को खेल की भावना से सफल आयोजन के लिए क्षेत्र के लिए बेहतर पहल बताया।खेल के समापन पर अतिथियों ने खिलाड़ियों को शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया। बतादें कि ब्लू डायमंड व मान्या इलेवन के बीच गुरुवार को आदापुर प्रीमियर लीग7 का फाइनल मुकाबला हुआ। जिसमे टॉस जीतकर ब्लू डायमंड ने बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 15 ओवर के सभी गेंदों को खेलकर ऑल विकेट के नुकसान पर 123 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसमें खिलाड़ी आदिल अहमद ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए महज 13 गेंदों में ही 40 रन बनाए। वहीं दूसरी पाली में मान्य इलेवन की टीम में शामिल खिलाड़ी आकाश यादव ने तीन चौके व एक छक्का के साथ 8 गेंदों में 19 रनों की साझेदारी के साथ कैच आउट होकर टीम को पहला विकेट का नुकसान हुआ। इसके उपरांत एक के बाद एक करके कुल 14 ओवर में मान्या इलेवन की टीम ने अपना पूरा विकेट खोकर 83 रन पर सिमट गई। इस प्रकार ब्लू डायमंड टीम ने 40 रनों से मान्या की टीम को पराजित कर विजेता शील्ड पर कब्जा जमा लिया। इस दौरान मंच संचालन राजद नेता सुरेश सहनी ने किया। टूर्नामेंट के आयोग करता अध्यक्ष भुवनेंद्र यादव, सचिव गुड्डू गिरी, मनीष यादव, आर्यन कुमार अवधेश यादव, साजन दास सरफराज खान, रुस्तम अली, मुखिया चंद्र मोहन यादव, मुखिया बच्चों बाबू, रवि मस्कारा, राजेश शाह,मुबारक अंसारी,अवनीत सिंह ,बीके यादव अरुण कुशवाहा, संजय निराला, मोबारक अंसारी, रामएकबाल राय, सफी अहमद मियां, सौरंजन यादव सहित अन्य हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!