Tuesday, September 24

कोलकात्ता के युवक के कोविड पॉजिटिव निकलने से खलबली,नेपाल जाते समय वीरगंज बॉर्डर से नेपाल प्रशासन ने वापस भेजा था स्वदेश,अब होगी जीनोम सिकवेनसिंग!

नही पहुंच सके हैं युवक के परिजन,युवक अस्पताल के कोविड वार्ड में आइसोलेट

रक्सौल।(vor desk)।बुधवार को वीरगंज बॉर्डर पर एंटिजन जांच में पॉजिटिव आए भारतीय युवक का रक्सौल स्थित अनुमंडलीय अस्पताल के आर टी पी सी आर जांच में पॉजिटिव रिपोर्ट आई है।इससे विभाग में खलबली है।संक्रमित आए
युवक को अस्पताल के कोविड वार्ड में आइसोलेट कर रखा गया है।25 वर्षीय युवक भारत के कोलकाता के माइग्राम (हुगली) का निवासी है।जिसे बुधवार को वीरगंज स्थित हेल्थ डेस्क द्वारा उसे स्वदेश वापस भेजते हुए भारतीय प्रशासन के जिम्मे लगा दिया गया था।उक्त युवक एक टूरिस्ट बस में सवार था,जिस पर 30पर्यटक काठमांडू जा रहे थे।ये सभी पश्चिम बंगाल के थे,जो, रक्सौल स्टेशन से मिथिला से आने के बाद टूर एंड ट्रैवल एजेंट द्वारा उपलब्ध कराए गए वोल्वो बस से नेपाल टूर पर निकले थे।उक्त युवक के अलावा अन्य सभी को काठमांडू जाने की अनुमति दे दी गई थी।इधर,अस्पताल प्रशासन के द्वारा सूचना के बाद अभी तक युवक के परिजन नही पहुंच सके हैं।इस बारे में पूछने पर अस्पताल उपाधीक्षक डा राजीव रंजन कुमार ने बताया कि आरटी पीसीआर जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।विभागीय निर्देश पर रिपीट जांच सेंपल में यह रिपोर्ट आई है।इससे पहले जांच में रिपोर्ट निगेटिव आई थी। क्रॉस चेक के बाद अब स्वाब कलेक्शन कर मोतिहारी भेजा गया है,ताकि,तसदीक हो सके की युवक कही जे एन 1संक्रमित तो नही है।उन्होंने बताया कि युवक का ट्रीटमेंट शुरू कर दिया गया है,स्थिति नॉर्मल है।दो तीन दिन आइसोलेट रखा जायेगा।इस बीच परिजन पहुंचते हैं,तो,जांच रिपोर्ट निगेटिव रहने पर उन्हें युवक को सुपुर्द कर दिया जायेगा।उन्होंने बताया कि युवक के संक्रमित होने के बाद डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियो को एलर्ट करते हुए सतर्कता बरतने व कोविड प्रोटीकोल अनुपालन के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!