Sunday, September 22

एसडीओ अमित कुमार ने किया रक्सौल के दुर्गा पूजा के पंडालों व मंदिरों का निरीक्षण!

अनुमण्डल प्रशासन ने दिया 108 पूजा समितियों को दुर्गा पूजा का लाइसेंस

रक्सौल में सुरक्षा दृष्टिकोण से रावण के पुतला दहन की नही दी गई अनुमति

रक्सौल।(vor desk)।नवरात्र को ले कर सीमावर्ती शहर रक्सौल का माहौल भक्तिभाव पूर्ण बना हुआ है।विभिन्न मन्दिर में श्रद्धालु दर्शन पूजन में जुटे हुए हैं।इससे मनोकामना माई मन्दिर परिसर में मेला का दृश्य है।वहीं,दुर्गा पूजा उत्सव को ले शहर के विभिन्न पूजा समितियों द्वारा भव्य तैयारी जारी है।पंडाल की सजावट निरन्तर चल रही है।इस बार पंडालों में देश प्रेम से ले कर अंतरिक्ष में चंद्रयान भेजने व पर्यावरण संरक्षण के प्रसंगों की झलक मिलेगी।

इधर,रक्सौल प्रशासन दुर्गा पूजा उत्सव को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने में जुट गई है। सप्तमी को माँ का पट खुलता है और शहर में तीन दिनों तक मेले का आयोजन चलता है। कार्यक्रमों की धूम के साथ जगह जगह भंडारा का आयोजन होता है।

इस पूजनोत्सव को ले कर इस बार रक्सौल प्रशासन ने पूजा कमिटी की बैठक का आवश्यक दिशा निर्देश दे रखा है।जिसके अनुपालन व समीक्षा को ले कर मंगलवार को रक्सौल के एसडीओ अमित कुमार ने सदल बल लक्ष्मीपुर स्थित मनोकामना मन्दिर समेत शहर के विभिन्न मन्दिरो व पूजा समिति के पंडालों का जायजा लिया।और कई निर्देश भी दिए।इस दौरान पूजा पंडालों व मन्दिरो के आगे किसी कीमत पर असमाजिक तत्वों व मनचलों का जमावड़ा नही होने देने,मेला के दौरान लोगों के आवागमन के लिए बेहतर व्यवस्था, वोलेंटियर की तैनाती, अग्निशमन की व्यवस्था, विद्युत की ठीक तरीके से आपूर्ति आदि के साथ साफ-सफाई को ले कर विशेष दिशा निर्देश दिया गया।

इधर,बताया गया कि रक्सौल अनुमंडल क्षेत्रों में शांति और सौहार्दपूर्ण दुर्गापूजा सम्पन्न कराने के लिए अनुमंडल प्रशासन ने 108 दुर्गापजा समितियों को लाइसेंस निर्गत किया है।

वहीं,1014 लोगो पर सीआरपीसी के अंतर्गत कारवाई की गई है। 348 को ने बॉन्ड भरा है।जबकि,666 लोगो को नोटिस किया गया है।

एसडीओ श्री कुमार ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से रावण बध के लिए इस बार लाइसेंस निर्गत नही किया गया है।

बताया गया कि 97 डीजे संचालको की जाँच की गई है।जिसमे 78 ने बॉन्ड भरा है। तथा 19 को नोटिस किया गया है।

वहीं,पूजा व मेला की निगरानी व सुव्यवस्था के मद्देनजर 05 अस्थाई नियंत्रण कक्ष बनाया गया है।जहां से मोनिटरिंग की जाएगी।

जबकि पूरे अनुमंडल क्षेत्र में 11 दंडाधिकारी की तैनाती की गई है। डीएसएलआर मनीष कुमार को छौड़ादानो का प्रभार दिया गया है।

वहीं,अनुमंडल के सभी थाना अध्यक्षो को पूजा पंडालों पर निगरानी व क्षेत्र में चुस्त दुरुस्त सुरक्षा व्यवस्था के लिए निर्देशित किया गया है।

एसडीओ श्री कुमार के साथ निरिक्षण के क्रम में दंडाधिकारी सह अवर निर्वाची पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, रक्सौल इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अभय कुमार, अपर थानाध्यक्ष भोगेन्द्र कुमार व अंगरक्षक राकेश कुमार सहित अन्य जवान व कर्मी उपस्थित थे।( रिपोर्ट:लव कुमार )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!