Wednesday, September 25

बिहार के स्वास्थ्य सेवाए के अपर निदेशक डा नागेंद्र प्रसाद  के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम ने रक्सौल में बने एएनएम स्कूल भवन का किया निरीक्षण


रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल प्रखंड क्षेत्र के चिकनी गांव के समीप नव निर्मित एएनएम स्कूल का निरीक्षण मंगलवार को पटना से आई स्वास्थ्य विभाग की तीन सदस्यीय टीम ने किया।बिहार के स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य सेवाए के अपर निदेशक डा नागेंद्र प्रसाद  के नेतृत्व में स्कूल भवन का बारिक निरीक्षण किया गया और उपलब्ध सुविधा संसाधन की जांच पड़ताल की गई,ताकि,इस सत्र से स्कूल में एडमिशन और पढ़ाई शुरू की जा सके।टीम के साथ अस्पताल उपाधीक्षक डा राजीव रंजन कुमार भी उपस्थित थे।उन्होंने बताया कि बिजली आपूर्ति के साथ ही बाउंड्री और सिक्युरिटी गार्ड की प्रतिनियुक्ति जरूरी है।उन्होंने बताया की टीम वापस लौट कर विभाग को रिपोर्ट देगी।संभावना जताई कि सब कुछ ठीक रहा तो अक्तूबर2023से प्रशिक्षण शुरू हो जाएगा।उन्होंने स्वीकार किया कि फिलहाल यहां कोई पोस्टिंग नही है।लेकिन, उम्मीद है कि जल्द ही यह सुचारू होगा।

बता दे कि पिछले वर्ष22अक्तूबर 2022 को वर्चुअल रूप से सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना  निगम लिमिटेड द्वारा 5 करोड़ 80 लाख की लागत से रक्सौल में बनाए गए एएनएम प्रशिक्षण संस्थान सह छात्रवास भवन का उद्घाटन किया था।बताया गया कि इस स्कूल में 40 से 60 सीट होगी।प्रशिक्षण पाने वाली एएनएम रक्सौल  स्थित अनुमण्डलिय अस्पताल में  प्रैक्टिस करेंगी,जिससे स्वास्थ्य सेवा की बेहतरी भी होगी।

रक्सौल ।रक्सौल में बने एएनएम प्रशिक्षण संस्थान सह छात्रवास भवन का निर्माण बीएमएसआईएल के जिम्मे था।भवन के निर्माण में कोरोना काल की वजह से काफी विलंब हुआ,वरना यह दो तीन साल पहले ही बन गया होता।
रक्सौल पीएचसी के तत्कालीन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सह जिले के प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ शरत चन्द्र शर्मा के देख रेख में इसे जल्द पूर्ण करने पर जोर रहा और लगातार इसकी मोनिटरिंग करते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!