Saturday, September 21

हिन्दू संगठनो ने सीमा क्षेत्र में जारी धर्मांतरण का किया विरोध,हिंदुओं की हुई ‘घर वापसी’!

-विहिप व बजरंग दल ने रक्सौल प्रशासन का किया ध्यानाकृष्ट-कहा-जरूरत पड़ी तो होगा आंदोलन

गायत्री यज्ञ व हनुमान चालीसा पाठ के बीच पढ़ाया गया समस्त हिंदुओ के समानता का मंत्र

रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल थाना क्षेत्र के कनना गांव मे कथित रूप से हिंदुओं का धर्मांतरण कराने के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए विभिन्न हिन्दू संगठनों द्वारा गुरुवार को जागरण अभियान व आम सभा का आयोजन किया गया।साथ ही गायत्री यज्ञ के साथ ही शुद्दीकरण के जरिये उन्हें बापस हिन्दू बनाया गया।
बताया गया है कि पिछले अर्से दलित बस्ती के लोगों को बहला फुसला कर धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया।जिसके बाद हंगामा मचा। इसके विरोध मे विभिन्न हिन्दू संगठनों ने एकजुट हो कर विरोध शुरू किया।साथ ही रक्सौल के अनुमण्डल पदाधिकारी व थानाध्यक्ष को इस बाबत आवेदन दे कर ध्यानाकृष्ट भी कराया गया। सूत्रों ने बताया कि विश्व हिन्दु परिषद, बजरंग दल,सीमा जागरण मंच, गायत्री शक्ति पीठ और अभाविप आदि संगठनों ने एक जुट हो कर हिंदुओ की घर वापसी मुहिम शुरू की।और इसे कुकृत्य व षड्यंत्र बताते हुए विरोध किया।इसके लिए गुरुवार को कनना गावँ में आम सभा का आयोजन किया गया।जिसमें चेतावनी दी गई कि यदि इस धर्मांतरण की दुबारा कोशिश हुई,तो,इसके गम्भीर परिणाम होंगे।इस मौके पर कनना गांव के दलित बस्ती में हवन यज्ञ और हनुमान चलिसा पाठ का आयोजन भी किया गया। हवन यज्ञ कर के धर्मान्तरण करने वाले लोगों को पवित्र कर घर वापसी कराया गया।साथ ही साथ समस्त हिंदुओं के बीच समानता का मंत्र भी पढ़ाया गया। जबकि, धर्मान्तरण कराने वाले विशेष समूदाय के लोगों को बुलाकर इस तरह के कार्य की कड़ी निन्दा करते हुए विरोध दर्ज कराया गया।विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री डॉ0 सुशील कुमार सिंह ने कहा कि यदि प्रशासन इसे रोकने की पहल नही करती ,तो,हम आंदोलन करेंगे।धर्मांतरण के प्रयासों की हम कड़ी निंदा करते हैं।इसे बर्दास्त नही किया जाएगा।बजरंग दल के जिला संयोजक दीपक श्रीवास्तव ने घटना की पुनरावृत्ति होने पर संगठन द्वारा कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।इस अवसर बजरंग दल के नगर संयोजक अरुण सिंह, गायत्री शक्तिपीठ के अध्यक्ष ध्रूवनारायण श्रीवास्तव, प्रेमा राय,अनीता श्रीवास्तव, मीना देवी, पूनम देवी ,आरएसएस के दूर्गेश कुमार, धर्मराज प्रसाद साह, राम शर्मा, जेपी पंडीत व रोहन सिंह, प्रतिक कुमार,शशिकांत प्रसाद,मुन्ना बैठा,भरत बैठा,सत्यनारायण बैठा ,देवीलाल राम,राजकुमार कुशवाहा,मुकेश महतो,शम्भू राम,समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

1 Comment

  • Er.Nishant Praveen Chaurasia Himanshu

    सभी भटके हुये लोंगों की घर वापसी अवश्य होनी चाहिए।ऐसे महान कार्य में जुटे हुए सभी हिन्दू संगठनों का बहुत-बहुत आभार एवं इस नेक कार्य को करने वाले सभी हिन्दू धर्मावलंबियों को कोटि-कोटि धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!