Saturday, September 28

रक्सौल में माहेर बिहार स्थापना दिवस सह भूमि पूजन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

  • रक्सौल के कनना में जल्द बनेगा माहेर ममता निवास का अपना भवन :सिस्टर लूसी कुरियन

रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल के आईसीपी रोड स्थित माहेर ममता निवास के प्रांगण में माहेर बिहार स्थापना दिवस दिवस सह भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन रविवार को समारोह पूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अथिति आईसीपी प्रबंधक प्रवीण कुमार, बिशिष्ट अतिथि रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार,माहेर संस्थापक निदेशक सिस्टर लूसी, सचिव निकोला पवार,डंकन हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ0 प्रभु जोसेफ, राजद नेता सह रक्सौल विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी कपिल देव राय,रक्सौल लायंस क्लब के अध्यक्ष शम्भु प्रसाद चौरसिया,प्रमुख व्यवसाई सरोत्तम गिरी, अनुमंडल संयोजक बिपिन कुशवाहा, स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रणजीत सिंह,कांग्रेस नेता डॉ गौतम कुमार आदि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

सुप्रिया बोदरा व गायत्री थापा ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।हिन्दू ,मुश्लिम ,सिख व ईसाई चारो धर्म के अनुवाइयो ने मंत्रोचारण कर भूमि पूजन किया। वक्ताओं ने माहेर ममता निवास के उपलब्धियो व कार्यो की चर्चा करते हुवे बताया कि ये संस्था गरीब, लाचार , बीमार ,अर्धविक्षिप्त महिलाओं को रोड से उठाकर उसे निशुल्क कपड़ा,भोजन ,दवा ,रहने की ब्यवस्था करती है, संस्था के ऐसे कार्यो की काफी सराहना की । सिस्टर लूसी कुरियन को उत्कृष्ट कार्यो के लिये 2016 में पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। वक्ताओं ने ऐसी संस्था के भवन निर्माण में हर सम्भव सहयोग करने की अपील की । वही इस मौके पर पूर्व प्रत्याशी कपिलदेव राय ने निजी कोष से एक कमरे का निर्माण कराने की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिस्टर लूसी कुरियन व संचालन रक्सौल प्रबंधक बीरेंद्र कुमार ने की ।माहेर ममता के संस्थापक निदेशक सिस्टर लूसी कुरियन ने कहा कि रक्सौल के कनना में माहेर ममता निवास के भवन निर्माण के लिये 11 कट्ठा 12 धुर जमीन लिया गया है। जिसमे अत्याधुनिक सुबिधा से लैस भवन निर्माण होगा,उन्होंने उपस्थित लोगों से इस कार्य मे सहयोग की अपील की । उन्होंने बताया कि माहेर का प्रधान कार्यालय पूना में है। उन्होंने बताया सात राज्यो में 68 शाखाएं कार्यरत है। जिसमे करीब 2000 बच्चे,बूढ़े,अपाहिज,मानसिक रूप से विक्षिप्त लोगो को रखा गया है। संस्था की स्थापना 2 फरवरी 1997 को हुई थी । इस बिहार स्थापना दिवस के अवसर पर केक काटा गया।

इस मौके पर रोटी बैंक की निदेशिका पूर्णिमा भारती,रक्सौल चेम्बर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अरुण कुमार,महा सचिव आलोक श्रीवास्तव,सचिव राज कुमार गुप्ता,लायन्स क्लब रक्सौल के सचिव पवन कुशवाहा, निजामुद्दीन अंसारी, आलोक कुमार श्रीवास्तव, राज कुमार ,अखिल मारवाड़ी महिला सम्मेलन रक्सौल के अध्यक्ष वीणा गोयल,सचिव सोनू काबरा, शारदा कला केंद्र की संचालिका शिखा रंजन ,अनुराधा शर्मा,अधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद,रसीद अहमद ,मेराज अहमद,रफी अहमद ,हुसैन अहमद , अंशु सिंह खालसा ,सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!