Saturday, September 28

रक्सौल में 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से संपन्न, सांसद डॉ0संजय जायसवाल ने किया ध्वजारोहण

रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल में मंगलवार को 77वां स्वतंत्रता दिवस उल्लासपूर्ण वातावरण में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रभातफेरी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, जुलूस व झांकियों की धूम रही। खुशगवार मौसम में अल सुबह से ही शहर में चहल-पहल शुरू हो गई। इस दौरान शहर के विभिन्न शैक्षणिक, सरकारी-गैर सरकारी कार्यालयों व संघ-संस्थाओं द्वारा पूरे सम्मान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। जिसको लेकर छात्र-छात्राओं व हर वर्ग के लोगों में विशेष उत्साह देखा गया।

सांसद ने किया ध्वजारोहण

चुनावी वर्ष में पश्चिम चंपारण संसदीय क्षेत्र के सांसद सह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल रक्सौल में स्वतंत्रता दिवस समारोह में मौजूद रहे।उन्होंने भाजपा कार्यालय में झंडोतोलन किया।वहीं, रक्सौल प्रखंड के लक्ष्मीपुर लक्षुमणवा पंचायत के भलुअहिया और बहुआर्वा अनुसूचित जाति बस्ती में झंडोतोलन किया।तो,उन्होंने रक्सौल स्थित व्यापार मंडल कार्यालय में हुए झंडोतोलन में भी हिस्सा लिया।

अपने संबोधन में शुभकामनाएं देते हुए सांसद ने कहा कि देश के सभी वर्ग का उत्थान हो रहा है,उसी तरह हम सब मिल कर देश को महान बनाएंगे।उन्होंने कहा कि जिस तरह स्वतंत्रता सेनानियो ने देश को आजाद कराने का काम किया था,उसी तरह हम सब की जिम्मेवारी बनती है कि हम देश को आगे बढ़ाने का काम करें।ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्य का निर्वहन करें।उन्होंने युवाओं से अपील किया कि घर से सफाई की शुरुवात करें और देश को स्वच्छ और बेहतर बनाने में योगदान दें।

इधर, रक्सौल विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने अपने गृह पंचायत पंटोका के महादलित बस्ती में झंडोतोलन किया।

तो,भाजपा नगर अध्यक्ष कन्हैया सर्राफ ने रक्सौल के बाबा मठिया में झंडोतोलन किया।

नगर परिषद और प्रखंड कार्यालय में झंडोतोलन

रक्सौल नगर परिषद कार्यालय में नगर परिषद सभापति धुरपति देवी ने झंडोतोलन किया।इस मौके पर उप सभापति पुष्पा देवी, प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार समेत पार्षद गण और गण मान्य मौजूद रहे।

इधर,प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख श्याम पटेल ने झंडोतोलन किया।व्यापार मंडल कार्यालय में अध्यक्ष संजय पटेल ने ध्वजारोहण किया।

विभिन्न महकमे द्वारा झंडोतोलन

अनुमंडल कार्यालय परिसर में एसडीओ रवि शंकर सिंहा ,एसडीपीओ कार्यालय में एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार , रेलवे स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह, आरपीएफ पोस्ट पर इंस्पेक्टर ऋतु राज कश्यप, रक्सौल थाना में इंस्पेक्टर नीरज कुमार , जीआरपी कार्यालय में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार,हरैया ओपी में अनुज कुमार सिंह,अनुमंडल अस्पताल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राजीव रंजन कुमार,लौकरिया हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में प्रभारी डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद सिंह ने ध्वजारोहण किया।

राजनीतिज्ञों, सामाजिक संगठनों समेत विभिन्न संस्थाओं में झंडोतोलन

शहर के बैंक रोड स्थित लाल कोठी में सीमा जागरण मंच के प्रदेश संयोजक महेश अग्रवाल,लक्ष्मीपुर में राजद नेता सह पूर्व विधान सभा प्रत्याशी राम बाबू राय,


कर्पूरी आश्रम में प्रमोद राय, कांग्रेस कार्यालय में प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष ब्रज भूषण पांडे, कौड़ीहार चौक स्थित राजद अनुमंडलीय कार्यालय में राजद नेता सह पूर्व विधान सभा प्रत्याशी सुरेश यादव,युवा कांग्रेस कार्यालय में प्रो. अखिलेश दयाल,बैंक ऑफ बड़ौदा में प्रो डा स्वयं भू शलभ,पोस्ट ऑफिस रोड स्थित पालिका बाजार में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक शिव पूजन प्रसाद,


एस आर पी मेमोरियल हॉस्पिटल में मुख्य चिकित्सक सह निर्देशक डॉक्टर सुजीत कुमार के पिता रामाशीष प्रसाद, कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल में विकास गिरी, हजारीमल उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक देवेंद्र किशोर, नेपाल आंखा अस्पताल में निदेशक ल्यामुद्दीन आलम, सीमा जागरण मंच में जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार गुप्ता,

कोईरिया टोला अंबेडकर चौक पर कपिलदेव राय,आप कार्यालय में आप नेता दीपक खेतान, भारत विकास परिषद में अजय कुमार ने झंडोत्तोलन किया।

झांकी निकाली

लायंस क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपाध्यक्ष लायन गणेश धानोठिया ने ध्वजारोहण किया।इस दौरान एस ए भी विधालय एवं स्थानीय नृत्य विधालय के बच्चों ,कलाकारों(प्रिन्स सोनी ग्रुप)द्वारा भारत माता की झांकी निकालने के साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसे सबों ने सराहा।

क्लब के द्वारा बच्चों एवं कलाकारों को प्रशस्ति -पत्र एवं टाॅफी, डीकशनरी आदि देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!