Saturday, September 28

रक्सौल:दी एसोसिएशन ऑफ सर्जन ऑफ इंडिया का सतत चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम आयोजित

दिल्ली, पटना, मोतिहारी सहित अन्य स्थलों से जुटे कई दिग्गज डॉक्टर्स

रक्सौल।(vor desk) स्थानीय शहर के लक्ष्मीपुर स्थित एसआरपी मेमोरियल हॉस्पिटल रक्सौल और दी एसोसिएशन ऑफ सर्जन ऑफ इंडिया, बिहार, मोतिहारी एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रक्सौल के सौजन्य से वाई. एस. रिसोर्ट के प्रांगण में सीएमई (सतत चिकित्सा शिक्षा) आयोजित किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन डीआईओ डॉ. शरत चंद्र शर्मा, डॉ. धर्मेंद्र कुमार, एसआरपी निदेशक डॉ. सुजीत कुमार, डॉ. संजय कुमार, डॉ. आशुतोष शरण, डॉ. तबरेज अजीज, डॉ. एस. के. सिंह, डॉ. संतोष कुमार एवं डॉ. संजय नेगी, डा प्रभु जोसफ आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उसके बाद संत माईकल इंग्लिश स्कूल के छात्राओं ने राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम की शुरुआत कराई। कार्यक्रम का संचालन आर्किटेक ऐश्वर्या गुप्ता ने की। इस दौरान शिवशक्ति इंडस्ट्रीज प्रा. लि. के एम.डी संजय गुप्ता भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान डॉ. आशुतोष शरण ने वहां सभी डॉक्टर्स को संबोधित करते हुए कहा कि अपने जूनियर को भी साथ लेकर चले और जूनियर का कर्तव्य है कि अपने सीनियर का सम्मान करें।

उन्होंने कहा कि भारत-नेपाल सीमा के रक्सौल में स्थित एसआरपी हॉस्पिटल एवं डॉ. सुजीत लोगों को बेहतर सेवा दे रहे हैं। यहां पर पड़ोसी देश नेपाल से भी लोग आकर अपना ईलाज कराते हैं, इसलिए डॉ. सुजीत बधाई के पात्र हैं। वहीं इस दौरान लायंस क्लब, रक्सौल के मौजूद अध्यक्ष शंभू चौरसिया के साथ गणेश धनोठिया, भैरव गुप्ता, पवन किशोर कुशवाहा, राजू गुप्ता, डॉ. प्रदीप कुमार, साईमन रेक्स एवं बिमल सर्राफ ने भी डॉ. सुजीत को बेहतर सेवा देने के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में उपस्थित डॉ. बी. के. पांडेय, डॉ. साकेत कुमार, डॉ. अमरेंद्र सिंह, डॉ. अशोक सिन्हा, डॉ. महेंद्र प्रसाद, डॉ. संजय कुमार सिन्हा, डॉ. प्रमोद तिवारी, डॉ. ए. एन. ठाकुर, डॉ. प्रिया रंजन, डॉ. जसवीर शरण, डॉ. एस. प्रसाद, डॉ. मनोज गुप्ता एवं डॉ. दिलीप जायसवाल ने अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। मौके पर डॉ. संजय मिश्रा, डॉ. आलिंद किशोर, डॉ. अनुराधा, पवन कुशवाहा, स्वास्थ्य प्रबंधक आशीष कुमार, यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार, प्रवीण कुमार, देवाशीष कुमार एवं मो. अली आदि सहित अन्य कर्मी मौजूद थे। इसके लिए एसआरपी परिवार ने सबको धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!