Saturday, September 28

राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर भाजपा महिला मोर्चा ने सुंदरपुर खादी वस्त्र उद्योग में जुटे कारीगरों और प्रबंधक को किया सम्मानित और प्रोत्साहित!


रक्सौल।(vor desk)।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा संगठन जिला रक्सौल द्वारा हथकरघा उद्योग को भारतीय लोकल हैंडलूम को बढ़ावा देने हेतु इंडियन ब्रांड और खादी को विश्व भर में पहचान बनाने के लिए रक्सौल लिटिल फ्लावर स्थित हैंडलूम फैक्ट्री -हस्तकला फैक्ट्री में खादी का साड़ी ,सूट, दुपट्टा ,कुर्ता, रुमाल एवं अन्य सामान तैयार करने वाले कारीगर एवं उनके प्रबंधक को सम्मानित किया गया ।

लिटिल फ्लावर वेल फेयर सोसाइटी के सेक्रेटरी कृष्णा यादव को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि कुष्ठ रोगियो के परिवार को न केवल इससे जीविका मिल रहा है,बल्कि, उनके द्वारा खादी वस्त्र उत्पादन से देश में रक्सौल का मान बढ़ रहा है।

इस क्रम में चरखा और करघा चलाने वालों को दोशाला ओढ़ा कर प्रोत्साहित किया गया।इस अवसर पर जिला महिला मोर्चा के अध्यक्ष ज्योतिराज गुप्ता ने कहा कि 7 अगस्त 2015 को पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा राष्ट्रीय हस्तकरघा दिवस मनाने की घोषणा की गई, स्वदेशी कपड़ा एवं खादी को उचित सम्मान मिल सके, बुनकर समुदाय को सम्मानित कर उन्हें सामाजिक आर्थिक विकास में उनके योगदान को स्वीकार करने के लिए हथकरघा दिवस मनाया जाता है।


ज्योतिराज गुप्ता ने अपील की कि हम सबों को खादी एवं उस से बने सामान जरूर खरीदना चाहिए ,और उपयोग करना चाहिए। सुंदरपुर स्थित लिटिल फ्लावर का बना खादी वस्त्र गुणवता और मूल्यों के मामले में उत्कृष्ट है,इसे देश विदेश में बढ़ावा देने की जरूरत है।इस अवसर पर जिला महिला मोर्चा के सभी पदाधिकारी चंपा देवी ,रेनू गुप्ता ,मीरा देवी ,सरोज गिरी ,प्रिया गुप्ता ,उर्मिला गुप्ता ,अमृता देवी ,चंदा देवी ,विजयलक्ष्मी ,शकुंतला देवी ,मीतू गुप्ता ,आशा देवी ,अनुराधा शर्मा मौजूद रही ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!