Saturday, September 28

रक्सौल रेलवे स्टेशन पर बच्चों की ट्रैफिकिंग के खिलाफ चलाया गया जागरूकता अभियान

कोई नहीं सुनता जब वो चीखती है हर रोज़ कही कोई लड़की बिकती हैं।

रक्सौल। (Vor desk)।30 जुलाई 2023 को अंतरराष्ट्रीय मानव व्यापार निषेध दिवस के अवसर पर प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी चंपारण एवम एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट क्षेत्रक मुख्यालय एसएसबी 47th वाहिनी पंटोका रक्सौल, रेलवे सुरक्षा बल रक्सौल, राजकीय रेल पुलिस रक्सौल के संयुक्त तत्वावधान हजारों की संख्या यात्रियों को शपथ दिलाते हुए उनके बीच जन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

रेलवे सुरक्षा बल रक्सौल सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार मिश्रा द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा गया कि मानव तस्करी एक घृणित अपराध है जिसकी नियंत्रण के लिए हमारी टीम
ससमय तत्पर हैं। आप सभी की सहायता से ही इसे रोका जा सकता है।
वही रेल पुलिस रक्सौल एएसआई जयचंद्र कुमार द्वारा बताया गया कि मानव तस्करी एक संगठित एवं सुनियोजित अपराध है इसे हम सबको मिलकर मिटाना होगा।

प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी चंपारण की परियोजना एक्सिस टू जस्टिस के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया ।जिसकी अध्यक्षता आरती कुमारी जिला परियोजना समन्वयक द्वारा किया गया और यात्रियों के बिच बताया गया कि मानव व्यापार, बाल दुर्व्यापार, बाल विवाह, बाल यौन शौषण, बाल श्रम रोकथाम हेतु हम सभी को जागरूक होना होगा होगा क्योंकि मानव तस्करी एक संगठित अपराध है जिसको जड़ से समाप्त करने में आप सब की मदद से ही किया जा सकता है। आप सभी के बिच एक चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर–1098,112,1800–102–7222, 9289692023 पर इस से संबंधित जानकारी दे सकते हैं।

मानव तस्करी रोधी इकाई सब इंस्पेक्टर नेहा सिंह द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया गया कि मानव व्यापार दुनिया का सबसे घृणित अपराध है जो एक मनुष्य को दूसरे मनुष्य द्वारा खरीद बिक्री की जा रही है। आए दिन देखने को मिल रहा है कि नेपाली नाबालिक लड़कियों को बहला-फुसलाकर इंडिया में लाया जा रहा है और उसे बड़े-बड़े महानगरों में ले जाकर वेश्यावृत्ति में लगाई जा रही हैं। हमारे जागरूक होने से बहुत सारी बच्चियों को इस अपराध में जाने से पहले टीम द्वारा मुक्त कराया गया है।

वहीं रक्सौल स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिन्हा द्वारा बताया गया कि मानव तस्करी करने में हमारी मदद रहती हैं और आगे भी रहेगी क्योंकि मानव जीवन को बचाना बहुत बड़ी धर्म हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रयास संस्था के सामाजिक कार्यकर्ता विजय कुमार शर्मा एवं राज गुप्ता, उमेश कुमार श्रीवास्तव, किरण वर्मा, अभिषेक कुमार, नवीन कुमार, रंजन किशोर मिश्रा, सोनू कुमार मंडल अजय कुमार,तथा राजकीय रेल पुलिस रक्सौल कांस्टेबल रवि कुमार, तौसीन राजा, अवधेश प्रसाद सिंह और रेलवे सुरक्षा बल रक्सौल से राजनाथ पाण्डे, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट एसएसबी 47th वाटालियन से अरविंद दिवेदी, रोहिणी, अमृता कुमारी, अनामिका कुमारी, संगीता कुमारी, पम्मी मिश्रा, रेणुका आदि उपस्थित।रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!