Sunday, September 22

एनडीए नेताओं-कार्यकर्ताओं का काम रह गया है चुस्की लेना,विकास से मतलब नहीं : रामबाबू

रक्सौल।(vor desk)।कांग्रेस नेता व रक्सौल विधान सभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी राम बाबू यादव ने कहा है कि शहर में रोड हो या ओभरब्रिज,इसके निर्माण पर कोई चर्चा नहीं होती। जब कोई आंदोलन, धरना या पदयात्रा का आयोजन विभिन्न समस्या के समाधान के लिए किया जाता है तो एनडीए नेताओं -कार्यकर्ताओं के द्वारा चुस्की लिया जाता है और आम लोगों को गुमराह किया जाता है। उक्त बातें श्री यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही। श्री यादव ने कहा कि मैं एनडीए नेताओ औऱ लोकसभा विधानसभा के प्रतिनिधियों से पूछना चाहता हूँ कि कब तक दूसरे-दूसरे मामले में रक्सौल वासियों को गुमराह किया जायेगा। कभी चाईना, कभी पाकिस्तान के नाम पर ,तो ,कभी धारा 370 पर, कभी अध्यक्ष बनने पर पटाके छोड़ते हैं, उन्हें यह सब जश्न मनाते शर्म भी नही आती है। भेलाही से छौड़ादानो की सड़क पर कितनी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। महीना में नया गाड़ी ख़राब हो जाता है, दुर्घटना होते रहता है।लेकिन,इस पर केवल राजनीति की जाती है। उन्होंने स्थानीय नेताओं को आड़े हाथों भी लिया।कहा कि अब तक केंद्र व राज्य दोनों जगह एनडीए की सरकार है।बिहार में डब्बल इंजन की सरकार है।बावजूद विकास की जगह बकवास हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!