Saturday, September 28

पूरे देश में 7अगस्त से एक साथ शुरू होगा सघन मिशन इंद्रधनुष,अब टीकाकरण हो जायेगा पूर्ण डिजीटलाइज्ड मोड में!

निजी अस्पताल में करीब 88 हजार लागत वाला टिका सरकारी अस्पताल में मुफ्त , गुणवता बेहतर: डा राजीव

रक्सौल।(vor desk)। सघन मिशन इंद्र धनुष अभियान के तहत पूरे देश में एक साथ 7अगस्त से शुरू होगा।जो दिसंबर तक तीन चरण में संचालित किया जाएगा।
इस अभियान के तहत 12 जानलेवा रोगों से बचाव हेतु गर्भवती महिलाओ और बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।इस अभियान के शुरू होने से टीकाकरण पूर्ण डिजीटलाइज्ड हो जायेगा।अब रजिस्ट्रेशन युविन पोर्टल पर होगा,जिसे आने वाले दिनों में कोई भी स्वयं रजिस्ट्रेशन कर स्लॉट और सेंटर डिटेल्स प्राप्त कर सकता है। इसकी जानकारी देते हुए अस्पताल के उपाध्यक्ष डॉ.राजीव रंजन ने कहा कि पूर्ण टीकाकरण के बाद कोविड वैक्सिनेशन की तरह सर्टिफिकेट भी जारी किया जायेगा।टीकाकरण कार्ड भूलने का डर नही होगा।देश में कहीं भी किसी सरकारी अस्पताल में मोबाइल ,आधार कार्ड और आईडी नंबर से टीकाकरण का ब्यौरा प्राप्त कर निर्धारित समय पर टिका लिया जा सकेगा।टीकाकरण के लिए निर्धारित तिथि से एक सप्ताह पूर्व मैसेज मिलेगा।टीकाकरण की तिथि को कॉल भी किया जाएगा।तब तक ट्रेकिंग किया जाएगा,जब तक टिका नही लिया जाता।ऐसे में कोई लेफ्ट या ड्रॉप आउट बच्चे या गर्भवती महिला टिका से वंचित नही हो सकेंगी।

रक्सौल स्थित अनुमंडल अस्पताल में आयोजित बैठक में उन्होंने बताया कि सघन मिशन इंद्र धनुष कार्यक्रम में टीका से वंचित बच्चों और गर्भवती महिलाओ को टिका दिया जायेगा।यह टीका पीलिया,पोलियो,टेनिस,काली खांसी,खसरा,रूबैला आदि 12रोगों से बचाव के लिए होता है।जिसके लिए 7से 12अगस्त,11से16सितंबर और 9से14अक्तूबर को तीन सत्र में टीका करण किया जायेगा

उन्होंने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि सरकारी अस्पतालों में जो मुफ्त में टीकाकरण किया जाता है वह फर्स्ट क्वालिटी का होता है।यही टीका निजी अस्पताल में अगर लगवाते है तो करीब 88 हजार रुपए लागत आता है।अतः इस कल्याणकारी योजना का लाभ लोगों को जरूर उठाने चाहिए।

प्रभारी बीडीओ सह अंचलाधिकारी राहुल कुमार ,लौकरिया हेल्थ एंड वेलनेश सेंटर के प्रभारी डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद सिंह,मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अमित जायसवाल,यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार,मूल्यांकन एवं अनुश्रवण सहायक जय प्रकाश कुमार,प्रयास की आरती कुमारी,राज गुप्ता,भारत विकास परिषद के रजनीश प्रियदर्शी,लायंस क्लब के विमल सर्राफ,मोहम्मद निजामुदीन, चेंबर ऑफ कॉमर्स के आलोक श्रीवास्तव,जन जागरण संस्थान के डा0राज कुमार पांडे,अंबेडकर ज्ञान मंच के संस्थापक मुनेश राम,जीविका के बीपीएम विक्रम कुमार,साहू युवा मंच के संदीप कुमार,मीडिया फॉर बॉर्डर हार्मोनी के दीपक कुमार समेत अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!