Saturday, September 28

नेपाल के पुलिस सब इंस्पेक्टर की अवैध अर्जित रकम के भारतीय बैंक खाते में जमा किए जाने का मामला तूल पकड़ा


रक्सौल।(vor desk)।अवैध ढंग से अर्जित रकम को भारतीय स्टेट बैंक के विभिन्न खातों में रखने के आरोप में हुई शिकायत के बाद रौतहट के इलाका पुलिस कार्यालय, बंजरहां में कार्यरत पुलिस सब इंस्पेक्टर मदन प्रसाद यादव के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक,आरोपी सब इंस्पेक्टर यादव पर गंभीर आरोप है कि  उसने बिहार के पूर्वी चंपारण के ढाका स्थित एस बी आई बैंक में भारतीय नागरिको के नाम के खातों में करीब18लाख रुपए की रकम जमा की,जिसे बाद में नकद और ऑन लाइन ट्रांसफर कर नेपाल वापस लाया।यह भी आरोप है कि सब इंस्पेक्टर का पुत्र भारत में आईटी सेक्टर में काम करता है,जिसने बैंक खातों का ओपिटी हासिल कर काफी रकम ट्रांसफर किया है।एकाउंट हैक होने के बाद भारतीय  सुरक्षा एजेंसी ने जांच शुरू की और नेपाल पुलिस से संपर्क साधा है।
इस मामले में रौतहट के ईशनाथ नगर पालिका वार्ड1निवासी ओम प्रकाश साह,उमेश प्रसाद और ढाका के फुलवरिया निवासी राजा बाबू ने रौतहट जिला प्रशासन और पुलिस कार्यालय को सबूतों के साथ लिखित आवेदन दिया,जिसके बाद मामला तूल पकड़ा।
सूत्रों ने बताया कि जब पुलिस सब इंस्पेक्टर ने अपने रिश्तेदार और उनके नजदीकी लोगों के बैंक खाते में लाखो रुपए की रकम लगातार जमा किया,तो,जांच शुरू हुई।खातों को  ब्लॉक कर दिया गया।जमा किए गए रकम के स्त्रोत्र की पड़ताल के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू की,तब नेपाल कनेक्शन का खुलासा हुआ।वहीं,रिश्तेदार राजा बाबू भूमिगत हो गया और नेपाल पहुंच कर ओम प्रकाश साह,उमेश प्रसाद के साथ संयुक्त रूप से पुलिस प्रशासन से जांच और कारवाई की मांग की,ताकि,उनका बैंक खाता ऑन लॉक हो सके।दिए आवेदन में खुलासा किया गया है कि सुक्रित कुमार चौधरी के नाम पर 3लाख96हजार,मसरूफ आलम के एकाउंट में 2लाख 94हजार और जफीर आलम के नाम पर के बैंक एकाउंट में 4लाख ,कमलेश पटेल के खाता में 2लाख,ललन प्रसाद के खाते में 2लाख जमा किया गया था।ये सभी पीड़ितो के रिश्तेदार और नजदीकी हैं। ढाका थाना के बेरेवा फुलवरिया निवासी राजा बाबू ने खुलासा किया है कि उसके खाते में 3लाख रुपए जमा किए गए हैं।आवेदन में कहा गया है कि नेपाल कस्टम और पुलिस यूनिट में रहते हुए तस्करों से उक्त रकम अर्जित की गई।
जिला पुलिस कार्यालय रौतहट के पुलिस प्रवक्ता सह डीएसपी उमाशंकर प्रसाद यादव ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद आरोपी पुलिस अधिकारी को लाइन हाजिर कर जिला मुख्यालय बुला लिया गया है।गहन जांच पड़ताल की जा रही है।(रिपोर्ट:पीके गुप्ता)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!