Saturday, September 21

सेफ ड्राइव-सेभ लाइफ का संदेश देने निकली ‘इंडो-नेपाल फ़्रेण्डशिप कार रैली’ का रक्सौल बॉर्डर पर हुआ स्वागत!

एसडीपीओ संजय झा ने हरी झण्डी दिखा कर सेमरा(नेपाल) के लिए किया रवाना,लायन्स क्लब ऑफ रक्सौल ने की अगवानी!

रक्सौल।(vor desk)।भारत-नेपाल के बीच ‘सेफ ड्राइव-सेफ लाइफ’ का संदेश देने के लिए लायन्स क्लब द्वारा ‘इंडो-नेपाल फ़्रेण्डशिप कार रैली’ का आयोजन किया गया।यह तीन दिवसीय जागरूकता रैली राजधानी पटना से शुरू हुआ।जो दोपहर में रक्सौल पहुचा।जहां लायन्स क्लब ऑफ रक्सौल की टीम द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

इसके बाद वाहन परिचालक में जागरूकता का संदेश देते हुए यह इंडो नेपाल फ़्रेण्डशिप रैली नेपाल को रवाना हो गई।बीरगंज में इस रैली का स्वागत हुआ।

यह इंडो-नेपाल फ्रेंडशिप कार रैली शुक्रवार को दोपहर में यहां पहुँची ।रक्सौल के पंकज सिनेमा चौक पर लायंस क्लब रक्सौल के अध्यक्ष डॉ0 राजीव रंजन व सचिव शम्भू चौरसिया के द्वारा संयुक्त रूप से मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। तदोपरांत छोटे से ठहराव के बाद रक्सौल एसडीपीओ संजय कुमार झा के द्वारा द्वारा इंडो-नेपाल फ़्रेंडशिप कार रैली को पंकज हॉल परिसर से हरी झंडी दिखाकर सिमरा (नेपाल) के लिये रवाना किया गया। इस रैली के द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।जिसका मूल उद्देश्य “सेफ ड्राइव -सेव लाइफ ” के महत्व के बारे में बताना व जागरूक करना है।इसी के तहत टीम द्वारा यहां ट्रैफिक नियमो का पालन, सीट बेल्ट का उपयोग, हेलमेट का उपयोग, सुरक्षित ड्राइविंग कौशल को प्रोत्साहित करने के बारे में जानकारी दी गई और नियमो के पालन पर जोर दिया गया। यह आयोजन प्रतिभागियों के बीच में रोमांच के साथ काफिला में ड्राइविंग करने का एवं पूरे मार्ग पर अनुशासित ड्राइविंग के परीक्षण से गुजरने का अनुभव प्रदान करेगा। उक्त तथ्यों की जानकारी मगध मोटर स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष प्रणव शाही ने देते हुए कहा है कि पूरे रैली के दौरान एकल इस्तेमाल वाले प्लास्टिक का उपयोग नही करेंगे, सभी प्रतिभागी इस यात्रा के दौरान अपने इस्तेमाल के लिये पानी खुद लेकर आएंगे। इस कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन और पटना ट्रैफिक पुलिस का सहयोग सराहनीय रहा। मगध मोटर स्पोर्ट्स क्लब के द्वारा आयोजित इस सत्रहवीं कार रैली में प्रतिभागी 21 सितंबर को बीरगंज( पर्सा )से सिमरा बारा जिला (नेपाल) तक के बीच दुर्गम सड़को पर गाड़ी चलाने का प्रशिक्षण एवम अनुभव प्राप्त करेंगे। इस कार रैली में बिहार एवम अन्य राज्यों से आये 50 प्रतिभागी भाग ले रहे है, नेपाल के बीरगंज से लायंस क्लब ऑफ बीरगंज के 20 अन्य प्रतिभागी इस कार रैली में शामिल होंगे। 2017 में इस क्लब के द्वारा “भारत-नेपाल मानसून कार रैली” का आयोजन पटना से तानसेन के बीच किया गया था। आने वाले समय मे मगध मोटर स्पोर्ट्स क्लब के द्वारा पटना से पूर्वोत्तर राज्यों तक कार रैली का आयोजन किया जाएगा। मगध मोटर स्पोर्ट्स क्लब के सचिव नीलमणि कुमार ने सभी प्रतिभागियों को रैली के दौरान सड़क सुरक्षा के नियमो का पालन करने की सलाह दी। मगध मोटर स्पोर्ट्स क्लब के को-ऑर्डिनेटर सुमिता शाही ने कहा “इस बार की रैली में 15 महिलाएं सम्मिलित हो रही है और दिन प्रतिदिन महिलाओं का मोटर स्पोर्ट्स के प्रति रुझान बढ़ता जा रहा है। मौके पर लायन्स क्लब रक्सौल के अध्यक्ष डॉ. राजीव रंजन कुमार, सचिव सह डिस्टिक कैबिनेट के संयुक्त पीआरओ शम्भु प्रसाद चौरसिया, नारायण रूंगटा, पंकज वर्णवाल, रमेश मित्तल, सीमा वर्णवाल, हेमंत अग्रवाल, गणेश धनोठिया,नूतन चौरसिया, सुशीला धनोठिया, प्रियंका सोनी सहित अन्य मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!