Saturday, September 21

इंटरसिटी ट्रेन के लिए लगातार जारी आंदोलन पर रेलवे गंभीर नहीं, 5जून से होगा आमरण अनशन

रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल से पाटलीपुत्र के लिए इंटरसिटी ट्रेन के पुनः परिचालन के लिए 25मई से शुरू धरना,प्रदर्शन उपरांत जारी अनशन के छठे रोज भी रेलवे द्वारा मांग पूरी करने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।इस बीच, रक्सौल अनुमंडल अस्पताल की मेडिकल टीम ने अनशन पर बैठे स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रणजीत सिंह और श्लोक कुमार की स्वास्थ्य जांच की ।इस बीच,रणजीत सिंह ने 5जून से पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आमरण अनशन का एलान किया है।

इधर, रक्सौल स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक अनिल सिंह ने सदल बल पहुंच कर अनशन कारियो से मिल बात किया। उस वक्त उन्होंने ने रक्सौल से मोतिहारी जाने के लिए 4:50 सुबह वाली ट्रेन को 6:15 बजे सुबह करने की बात कही और मोतिहारी से आने के लिए 6:00 शाम करने की बात कही ।साथ ही उन्होंने बताया कि रेल ट्रैक खाली नहीं होने के कारण फिलहाल इंटरसिटी ट्रेन दे पाना संभव नहीं है ।साथ ही यहां कोई रैक उपलब्ध नहीं है ।जिसके वजह से इंटरसिटी ट्रेन का फिलहाल परिचालन संभव नहीं है। भविष्य जब भी प्लेटफार्म बढाई जाती हैं तो ट्रेन बढ़ाया जा सकता है। अभी जो सबसे बड़ी समस्या है छात्र-छात्राओं की दैनिक कोर्ट कचहरी जाने वाले लोगों की वकील बंधुओं की जिनकी चर्चा आपके द्वारा बार बार किया जाता है उनके लिए इस ट्रेन को जो रक्सौल से 4:50 में चलती थी उसे 6:15 किया जा रहा है इसमें कुछ समय लग सकता है। इसके लिए हमें समय दिया जाए ।जिस पर आंदोलनकारियों के द्वारा इस बात को लिखित में देने के लिये कहा गया कि जो भी काम हो लिखित में हो तो ही यह संभव है अन्यथा हम आंदोलन पर डटे रहेंगे और हमारे साथ कोई भी घटना दुर्घटना होती है तो इसकी जबाबदेही रेल प्रशासन की होगी।उन्होंने कहा कि एक निश्चित समय अवधि तय होनी चाहिए,जब प्लेटफार्म,रेल ट्रैक,रैक का व्यवस्थापन के बाद इंटर सिटी ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!