Tuesday, September 24

स्वच्छ ,सुंदर और व्यवस्थित रक्सौल बनाने के लिए एसडीओ के नेतृत्व में हुई बैठक, खास संगठनों तक ही सिमट कर रह गई चर्चा!

•विधायक प्रमोद सिन्हा के साथ स्थानीय अधिकारी, व्यवसाई, समाजसेवी हुए शामिल

रक्सौल।(vor desk) । नव पदस्थापित एसडीओ रवि कांत सिन्हा के नेतृत्व और क्षेत्रीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा की उपस्थिति में शहर को स्वच्छ,सुंदर और व्यवस्थित बनाने के लिए स्थानीय नागरिकों के साथ शनिवार को एक बैठक आयोजित हुई।थाना परिसर में आयोजित बैठक में नगर परिषद के ईओ डॉ. मनीष कुमार, बीडीओ संदीप सौरभ, सीओ विजय कुमार, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नीरज कुमार आदि भी उपस्थित रहे।इस मौके पर शहर के समस्याओं को दूर करने के लिए विभिन्न व्यवसायिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से राय शुमारी की गई और उसके निराकरण पर चर्चा परिचर्चा हुई।इसमें शहर में जाम की समस्या, वाहन पार्किंग की व्यवस्था,सरकारी बस स्टेंड को शहर से दूर हरदिया कोठी के खाली भूमि पर ले जाने,मुख्य पथ के सड़क का निर्माण शीघ्र पूर्ण कराने के साथ डिवाइडर को व्यवस्थित करने, पेवर युक्त फुट पाथ सही ढंग से निर्माण, ई रिक्शा चालक को आई कार्ड इश्यू के साथ ट्रैफिक रुल को फॉलो कराने,रेलवे क्रॉसिंग के पास नेपाल से आने वाले टेंपू के स्टेंड हटा कर मैत्री पुल के नीचे या अन्यत्र स्थापित करने,ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था करना,शहर में वन वे सिस्टम लागू करना,शहर में सीसीटीवी के प्रबंध के साथ सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करना ,सूर्य मंदिर पोखरा को व्यवस्थित कर सौंदर्यीकरण करने और बोटिंग चालू करने,पुरानी पोखरा मार्केट को व्यवस्थित कर चालू करने,सब्जी बाजार,मांस मछली,फल मंडी अन्यत्र स्थापित और व्यवस्थित करने,मुख्य पथ समेत शहर के के फुटपाथी दुकानों के लिए वेंडिंग जोन बना कर व्यवस्थित करने, अतिक्रमण हटाने,इंडियन रिक्शा की पार्किंग को रेलवे ढाला के पास लाइट ओभरब्रिज के नीचे व्यवस्थित करने,पोस्टऑफिस के पास और हजारीमल हाई स्कूल के पास बाइक पार्किंग करने,कोइरिया टोला में सड़क के किनारे लगे ताड़ के सूखे पेड़ को हटाने,भारी वाहनों को डंकन रोड से जाने पर प्रतिबंध लगाने, डंकन रोड के किनारे लगने वाले एंबुलेंस को हटवाने जैसे मुद्दे शामिल रहे।जिसको एसडीयो श्री सिन्हा ने बिंदुवार सूचीबद्ध किया। कहा कि सभी जरूरी जन समस्याओं पर आठ रोज के अंदर एक्शन शुरू होगा।

उन्होंने नगर परिषद के ईओ मनीष कुमार को मुख्य पथ पर रेलवे क्रॉसिंग के पास वर्षो पूर्व से अवैध रूप से संचालित मनी एक्सचेंज काउंटर को हटाने और शहर में दो जगह पर शौचालय बनाने का भी निर्देश दिया,ताकि महिलाओ को दिक्कत ना हो। रक्सौल स्थित हरदिया कोठी और गंडक नहर विभाग की लावारिस पड़े सरकारी भूमि का उपयोग कर वहां बस स्टैंड बनाने का भी सुझाव आया ,जिसपर एसडीओ ने सीओ विजय कुमार को नोटिस करने और भूमि का सत्यापन करने का निर्देश जारी किया।


बैठक में एसडीओ रविकांत सिन्हा ने सकारात्मक सोच के साथ नगरपरिषद रक्सौल को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने में अपनी महत्ती भूमिका निभाने का आश्वासन देते हुए कहा कि निश्चित तौर मैं अपने कार्यकाल में स्थानीय नागरिकों की आंकाक्षाओं पर शतप्रतिशत शहर की रचनात्मक विकास में योगदान देने का हरसंभव प्रयास करुंगा।बैठक में भारत विकास परिषद,राइस मिल एशोसिएशन,चेंबर ऑफ कामर्स,इंडो नेपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स,लायंस क्लब,डंकन हॉस्पिटल समेत अन्य संघ संगठन के प्रतिनिधिगण शामिल हुए।बता दे एसडीओ कार्यालय ने एक दिन पहले पत्र जारी कर अनेकों संघ संगठनों को बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था,जिसके बाद शनिवार को बैठक आयोजित हुई है।

*लायंस क्लब ने सौंपा ज्ञापन

लायंस क्लब ऑफ रक्सौल के अध्यक्ष शंभू चौरसिया के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने रक्सौल नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार को एक ज्ञापन सौप कर शहर की प्रमुख समस्याओं के निराकरण की मांग की।इसमें जाम तथा अनियंत्रित ई-रिक्शा, टांगा चालकों के पार्किंग की उपलब्धता तथा जीप व बस स्टैंड को शहर से बाहर लक्ष्मीपुर या हरदिया कोठी समीप सरकारी भूमि चिन्हित कर स्थांतरित करने तथा फुटपाथी दुकानदारों को पुरानी पोखरा स्थित सरकारी भूमि पर व्यवस्थापित करना, बरसाती पानी की निकासी तथा सड़कों की सफाई दो समय नियमित रूप से करते हुए पानी का छिड़काव सुनिश्चित करने पर बल दिया गया।

*अनुपस्थिति चर्चे में

नगर की बेहतरी के लिए आयोजित बैठक में नगर परिषद के सभापति ध्रुपति देवी, उप सभापति पुष्पा देवी समेत विभिन्न वार्डो के नगर पार्षदों की अनुपस्थिति चर्चे में आ गई,जबकि,नगर के बाहर के पूर्व और वर्तमान जन प्रतिनिधि की उपस्थिति सवालो में रही।संभावना संस्था, नटराज सेवा संगम,स्वच्छ रक्सौल ,अंबेडकर ज्ञान मंच,मीडिया फॉर बॉर्डर हरमोनी ,साहू युवा विचार मंच,सीमा जागरण मंच,टेक्सटाइल चेंबर ऑफ कॉमर्स,कपड़ा व्यापारी संघ ,प्रयास संस्था, जन जागरण संस्थान, रक्सौल युवा मंच ,राइज,जैसे प्रमुख संघ संस्थाओं के पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों को शामिल किए जाने से बैठक का परिणाम निश्चय ही सकरात्मक और व्यापक होती ,ऐसी नगर में चर्चा है।साहू युवा विचार मंच के अध्यक्ष और पूर्व नगर पार्षद सुरेश साह ने तंज किया कि हम लोग शहर का विकास करने वाले नही हैं,शायद इसीलिए नहीं बुलाया गया।उन्होंने नगर के लिए आयोजित बैठक में रक्सौल नगर के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की अनुपस्थिति पर भी क्षोभ जताया है और कहा कि यह स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!