Monday, September 30

रामगढ़वा में सांसद खेल प्रतिस्पर्धा 2023 का हुआ आयोजन, सांसद ने कहा-‘ खेल से होता है शारीरिक व मानसिक विकास !’

रामगढवा।(vor desk)।रामगढ़वा के गणेश महावीर उच्च विद्यालय के प्रांगण में शनिवार को सांसद खेल स्पर्धा का भब्य आयोजन किया गया।इसका उद्घाटन सांसद डॉ संजय जायसवाल के नेतृत्व में भाजपा नेताओं नें दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर सांसद ने कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है।पीएम नरेंद्र मोदी के निर्देश पर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है,जिसका मकसद क्षेत्रीय प्रतिभाओं को सामने लाना और देश स्तर पर पहचान दिलाना ।

इस प्रतिस्पर्धा में रामगढ़वा प्रखंड क्षेत्र के सभी उच्च विद्यालय व मध्य विद्यालय के छात्र छात्राओं नें भाग लिया।प्रतिभागी खिलाडियों को इस स्पर्धा का टी शर्ट उपलब्ध कराया गया था। इसमें दौड़, कूद, कबड्डी और रस्सा कसी के आयोजन हुए।

शामिल प्रतिभागी खिलाडियों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को मेडल व प्रमाणपत्र दिया गया।इनको जिला स्तर के प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। इस खेल में जीते प्रतिभागी अंतिमा कुमारी , सुंदरम कुमारी , आरती , माला , कोमल , शिखा , कृति , नीतू , आशा , रागनी , तनु , निकी , चूल बुल , अनुपमा , काजल , रौसनी , बालक वर्ग में लालबाबू साह , धीरेंद्र साह , उपेंद्र सिंह छोटू कुमार , ललित कुमार , बिरजू , अनिल , जितेंद्र , रहमत अली , आफताब आलम , मनोज सिंह , उपेंद्र सिंह , सहित कई बच्चे शामिल है |

इस मौके पर पूर्व मंत्री सह विधायक रामचंद्र सहनी, विधायक प्रमोद सिन्हा,विधायक उमाशंकर सिंह, पूर्व एम एलसी बबलू गुप्ता,पूर्व विधायक रामगोपाल खंडेलवाल,भाजपा के रक्सौल जिलाध्यक्ष अशोक पाण्डेय, मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र तिवारी सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!