Monday, September 30

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा गणगौर के सिंजारा का हुआ आयोजन!


रक्सौल।(vor desk)।शहर के बैंक रोड स्थित श्रीसत्यनारायण मारवाड़ी पंचायती मंदिर परिसर में रविवार को श्री सत्यनारायण मारवाड़ी पंचायती मंदिर ट्रस्ट एवं अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन शाखा रक्सौल के संयुक्त तत्वावधान में गणगौर के सिंजारा का आयोजन पूरे हर्षोल्लास एवं भक्ति भाव से किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षा वीणा गोयल एवं सचिव सोनू काबरा ने बताया कि गणगौर राजस्थान का आस्था व भक्ति से ओतप्रोत एक महान लोकपर्व है। यह पर्व चैत्र मास में मनाया जाता है। गणगौर शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है गण अर्थात भगवान शिव तथा गौर अर्थात माता पार्वती ।इस पूजा में 16 अंको का विशेष महत्व है क्योंकि यह पर्व 16 दिन मनाया जाता है।गणगौर की पूजा में मंगल गीत गाते हुए महिलाएं काजल, रोली , मेंहदी बिन्दी लगा सोलह श्रृंगार में नजर आती हैं। साथ हीं गणगौर पूजा  में अर्पित किये जाने वाले फलों एवं सुहाग के सामानों की  संख्या भी सोलह रहती है। गौरतलब है सुहागन महिलाएं  ईशरजी ( भगवान शिव) और गौरा माता ( पार्वती) की पार्थिव की मूर्ति स्थापित कर उनकी पूजा-अर्चना कर अपने पति की लम्बी आयु के लिए गणगौर पूजती हैं। चैत्र शुक्ल पक्ष की तृतीया की सुबह मुख्य पूजा कर संध्या समय मूर्तियों को सरोवर या नदी में विसर्जित किया जाता है ।
आज इस सुअवसर पर समाज के लोगों द्वारा विभिन्न गृहपयोगी सामानों के स्टॉल निशा मस्करा , चिंकी सुल्तानिया , आशा अग्रवाल द्वारा लगाये गये तथा शारदा कला केन्द्र के विधार्थियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी  K4कलाकार द्वारा  रैप परफोर्मेंस दिया तथा डांस कोरियोग्राफर प्रिंस के प्रशिक्षित विधार्थियों  ने मनमोहक प्रस्तुति दी जिसका सबों ने जमकर सराहा ।

रंगारंग सांस्कृतिक के साथ खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन भी हुआ जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया ।इस अवसर पर काबरा फिल्म स्टुडियो द्वारा बनी वेबसीरीज लूजर का पहला प्रोमोशन गोपाल काबरा ने किया । इस मौके पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन रक्सौल शाखा की अध्यक्षा श्रीमती वीणा गोयल सचिव सोनू काबरा कोषाध्यक्ष संगीता धनोठिया , सुशीला अग्रवाल,अनुराधा शर्मा,अनुजा अग्रवाल, सारिका अग्रवाल, शशि अग्रवाल ,सुमन अग्रवाल, संगीता रूँगटा, रेणु रूँगटा , रचना रूँगटा, बबीता रूँगटा, ज्योति शर्मा,शिखा रंजन,सुनीता शाह, नीलम अग्रवाल, बबली अग्रवाल , आभा केशान, समेत सम्मेलन की कई सदस्या उपस्थित रही। वहीं श्रीसत्यनारायण मारवाड़ी पंचायती मंदिर ट्रस्ट के सचिव कैलाश चन्द काबरा, राजकुमार अग्रवाल ,गणेश अग्रवाल,एवं सीताराम गोयल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!