Monday, September 30

माहेर ममता निवास का 26 वा स्थापना दिवस मना,अतिथियो ने किया संस्था के मानवीय कार्यो की सराहना!

–गरीब ,लाचार,विकलांग,व अर्ध विक्षिप्त महिलाओ को सड़क से उठाकर रहने,खाने ,मुफ्त उपचार की करती है प्रबन्ध

रक्सौल ।(vor desk)। रक्सौल स्थित आईसीपी बाईपास रोड़ रक्सौल स्थित माहेर ममता निवास के सभागार में संस्था का 26 वा स्थापना दिवस एक कार्यक्रम के बीच धूमधाम से मनाया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के संस्थापक निदेशक सिस्टर लुसी कुरियन,आईसीपी प्रबन्धक प्रवीण कुमार,पूर्व शिक्षा उप निदेशक (तिरहुत प्रमंडल)ब्रजेश कुमार ओझा,डॉ प्रभु जोसेफ ,एनयूजेआई अनुमंण्डल संयोजक बिपिन कुशवाहा,महिला नेत्री पूर्णिमा भारती, समाजसेवी रणजीत सिंह,डॉ गौतम कुमार,डॉ मनीष कुमार आदि लोगो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर व केक काटकर शुभारम्भ किया।कार्यक्रम की शुरुवात सुप्रिया बोदरा ने स्वागत गीत से की । आगन्तुक अतिथियों का स्वागत संस्था के संस्थापक निदेशक सिस्टर लुसी कुरियन ने पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र देकर किया ।

माहेर संस्था के 26 वर्ष के कार्यो व उपलब्धियो के बारे में सीनियर सोसल वर्कर प्रकाश कोटवाले ने प्रकाश डाली । उन्होंने बताया समाजिक क्षेत्रो में उत्कृट कार्य हेतु पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुख़र्जी ने सिस्टर लुसी कुरियन को नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया था। समाजसेवा के क्षेत्र में राष्ट्रीय,अन्तरस्तीय व स्थानीय स्तर पर 268 बार सम्मानि किया जा चुका है।

वही रक्सौल संस्था के प्रबन्धक बीरेंद्र कुमार ने बिगत पांच माह के संस्था के उपलब्धियो पर प्रकाश डालते हुवे बताया कि वैसे गरीब ,असहाय ,लाचार महिलाएं जो विभिन्न तरह के बीमारीयो से ग्रस्त थी ,सड़क किनारे मैले कुचले बस्त्र पहने ,जूठा उठाकर खाती थी ,जो मानसिक रूप से पीड़ित थी वैसे 27 महिलावो को अभी तक इस संस्था में लगा गया । जिनको रहने,खाने,कपड़ा ,दवा का मुफ्त ब्यवस्था किया गया। फिर महिलावो के स्वस्थ्य होने पर उनके द्वारा बताए गए नाम व पते पर 8 महिलावो को पहुचाया गया । एक का पिछले महिने मृत्यु हो गई थी । जिसका संस्था के सदस्यों द्वारा अंतिम संस्कार कर दिया गया था ।अभी इस संस्था में 18 महिलाएं है। कार्यक्रम में आये अतिथियो ने संस्था के निदेशक सिस्टर लुसी कुरियन द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में किये गए कार्यो की भूरी भूरी प्रशंसा की ।वही इस संस्था को आगे बढ़ाने के लिये हर सम्भव सहयोग देने की बात कही ।

इस मौके पर आईसीपी के कॉन्सल्टेंट एन के सिंह,दिव्या मनीष अग्रवाल,सर्वर खान,फिकेन इब्राद,जुले हेंडचु,एल एन मायर, अनिता औरेया, बिकास कुमार,सदरक क्रिस्टी,होरिल शाह,ध्रुव प्रसाद सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!