Monday, September 30

भेडिहरवा क्रिकेट टीम ने बेतिया डीके इलेवन को 3 विकेट से हरा कर शील्ड पर किया कब्जा!

–विजेता व उप विजेता टीम को शील्ड व नगद राशि देकर किया गया सम्मानित

रक्सौल। (Vor desk) ।एमएससीसी भेलाही द्वारा आयोजित सुमन चैलेंजर अंतराष्ट्रीय टी ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच डीके इलेवन क्रिकेट टीम बेतिया व भेडिहरवा क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। नथुनी दुर्गा उच्च विद्यालय पुरन्दरा भेलाही के प्रांगण में आयोजित इस मैच में भेडीहरवा की टीम बिजयी हुआ ।बेतिया क्रिकेट टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुवे निर्धारित 20 ओभर में 7 बिकट खोकर 217 रन बनाया। इसके जबाब में भेडिहरवा टीम ने 19 ओवर 2 बॉल में 7 विकेट खोकर 218 रन बनाकर शील्ड पर कब्जा जमा लिया।विजेता टीम के कप्तान सकील खान व उपविजेता टीम के कप्तान राज कुमार पटेल को मुख्य अतिथि नेपाल के विधायक श्याम प्रसाद पटेल,जदयू प्रदेश सचिव कपिलदेव प्रसाद, जिला पार्षद उपाध्यक्ष अखिलेश्वर प्रसाद,जदयू नेता बीरेंद्र राय ,कुणाल सिंह,मुखिया सुमन पटेल,एनयूजेआई रक्सौल अनुमंण्डल संयोजक बिपिन कुशवाहा द्वारा शील्ड,नगद राशि व रेंजर साइकल देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि नेपाल के विधायक श्याम प्रसाद पटेल ने कहा कि गांवों में प्रतिभाओं की कमी नही ।ऐसा आयोजन कराने से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियो के अंदर छुपे प्रतिभा को उभरने का मौका मिलेगा।मैच में एम्पायर की भूमिका विशाल कुमार पटेल व संदीप यादव तथा कमेंटेटर की भूमिका अखिलेश बैठा व रूपेश पटेल ने निभाई । मैन ऑफ द मैच महमद अतिउल्लाह व मैन ऑफ द सीरीज का खिताब छोटू सिंह को दिया गया । टूर्नामेंट की अध्यक्षता मुखिया सुमन पटेल व संचालन विनय पटेल ने की ।

ब्यवस्थापक चंदन पटेल,ब्रिजलाल पेंटर,भूषण गुप्ता,विकाश कुशवाहा,तबरेज आलम ने बताया कि विजेता टीम को पचहत्तर हजार व उपविजेता टीम को इकतीस हजार नगद ,शील्ड ,व रेंजर साइकल उपहार स्वरूप दिया गया है। इस मौके पर जिला पार्षद अखिलेश्वर प्रसाद,पूर्व जिला पार्षद विश्वजीत पटेल,जदयू प्रदेश सचिव उषा देवी, महिला नेत्री पूर्णिमा भारती, मुखिया श्रीराय नट,सरपंच रामविनय सिंह,गोल्डेन सिटी के निदेशक सद्दाम हुसैन,नेपाल के पूर्व एरिया सदस्य बाबूलाल मेहता,बैद्यनाथ गोस्वामी,समसुद्दीन आलम,सुनील कुशवाहा,बृजकिशोर सहनी, एनजीएम पब्लिक स्कूल के निदेशक अखलाख अहमद,इंद्रजीत पटेल, वार्ड पार्षद गौतम पासवान,बिनोद महतो,रामऔतार साह,सहित कई खेल प्रेमी मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!