Monday, September 30

एसएसबी सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्र के लोगो के बीच सेवा,सुरक्षा व बंधुत्व की भाव कर रही जागृत -कार्यवाहक कमांडेंट अनेन्द्रमणि

— एसएसबी द्वारा भेलाही में 30 दिवसीय इलेक्ट्रिशियन प्रशिक्षण शिविर का हुवा उद्घाटन

रक्सौल ।(vor desk)।एसएसबी 47 वाहनी के तत्वधान में भेलाही में सीविक एक्सन कार्यक्रम के तहत 30 दिवसीय निशुल्क इलेक्ट्रिशियन प्रशिक्षण शिविर का शूभरम्भ किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुवे एसएसबी 47 वाहनी के कार्यवाहक कमांडेंट अनेन्द्रमणि सिंह ने कहा कि एसएसबी सीमा सुरक्षा के साथ साथ सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन करती है। सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों के बीच सेवा सुरक्षा व बंधुत्व का भाव भी जागृत करती है।


उन्होंने कहा की सीमावर्ती क्षेत्र के बेरोजगार युवक व युवतियो को आत्मनिर्भर बनाने के लिये एसएसबी द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहद निशुल्क इलेक्ट्रिशियन प्रशिक्षण,सिलाई प्रशिक्षण , ,बकरीपालन, ,ब्यूटीशियन प्रशिक्षण का कोर्स कराया जा रहा है।भेलाही पंचायत भवन पहुचने पर भेलाही पंचायत की मुखिया सुमन पटेल ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। इसके उपरांत कार्यवाहक कमांडेंट अनेन्द्रमणि सिंह,डिप्टी कमांडेंट टीएच बसन्ता सिंह,इंस्पेक्टर दीपक कुमार डारा, एएसआई कुलवीर कुमार,मुखिया सुमन पटेल,सरपंच रामविनय सिंह ,एनयूजेआई अनुमंण्डल संयोजक बिपिन कुशवाहा ने संयुक्त रूप से दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । मोतिहारी के सरेटा संस्था के निदेशक जितेंद्र कुमार व प्रशिक्षक विजय कुमार ने बताया कि इस 30 दिवसीय प्रशिक्षण में 30 युवक भाग ले रहे है। सभी युवकों के बीच प्रशिक्षण सामग्री का वितरण किया गया। मुखिया सुमन पटेल व सरपंच रामविनय सिंह ने एसएसबी द्वारा किये जा रहे कार्यो की काफी सराहना किया। मौके पर पंसस पति बृजकिशोर सहनी, पूर्व उपसरपंच इंद्रजीत पटेल,सूरज कुमार,श्रीप्रसाद कुमार,विवेक कुमार,मनीष कुमार,अमर शर्मा,बबलू आलम ,रामबाबू दास सहित कई लोग मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!