Sunday, September 22

नशा कारोबार के चपेट में रक्सौल:स्वच्छ रक्सौल ने खोला मोर्चा,तो,उत्पाद विभाग ने दिए कार्रवाई के निर्देश!

रक्सौल।( vor desk)।भारत-नेपाल सीमावर्ती रक्सौल समेत आस पास के इलाके में अवैध नशीली दवाओं व मादक पदार्थों की धड़ल्ले से बिक्री एवं इस्तेमाल जारी है।इसके विरुद्ध स्वच्छ रक्सौल संस्था ने मोर्चा खोल दिया है।इस बाबत केंद्र व राज्य सरकार से कार्रवाई की मांग की गई है।वहीं,संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने आमरण अनशन भी किया था।जिसमे यह मुद्दा शामिल था।इसको ले कर प्रशासन द्वारा प्रेषित आवेदन व जन शिकायत पत्र मिलने के बाद राज्य के उत्पाद विभाग के संयुक्त आयुक्त श्री कृष्ण पासवान ने विभाग के अधिकारियों को छापेमारी व आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।जिससे नशा कारोबारियों में हड़कम्प मचा हुआ है।

नशा के विरुद्द मोर्चा : सीमा क्षेत्र समेत रक्सौल में नशीली दवा समेत मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त व इस्तेमाल धड़ल्ले जारी है।जिसके रोकथाम के लिए स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने केंद्र व राज्य सरकार को आवेदन दे कर कार्रवाई की मांग की थी।इसके लिए सैकड़ों शहरवासियों के द्वारा संयुक्त हस्ताक्षर व पत्र भेज कर प्रधानमंत्री कार्यालय को शिकायत भेजी थी।इसको संज्ञान में लेते हुए बिहार प्रदेश मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, पटना द्वारा पूर्वी चंपारण जिले के संबंधित पदाधिकारियों को आदेश जारी कर शहर में सघन छापेमारी एवं रोकथाम हेतु आवश्यक कदम उठाने का आदेश दिया गया है।

नशा कारोबार के जाल में रक्सौल:शहर के डंकन रोड,आश्रम रोड,मेन रोड समेत विभिन्न जगहों पर बिना मेडिकल पुर्जा के कोरेक्स,फेंसिडिल, नेरोफिन आदि दवा व सुई की बिक्री खुलेआम की जा रही है।वहीं,सीमा पर गाँजा,चरस अफीम आदि की तस्करी जारी है।इसकी चपेट में सीमा क्षेत्र के युवा व बच्चे आ रहे हैं और उनकी जिंदगी नशा के लत से बर्बाद हो रही है।यहां एक संगठित गिरोह सक्रिय है।नशेड़ी खुलेआम न केवल मारपीट करते हैं।बल्कि,दुकान व घरों से चोरी व लूट पाट भी करते हैं।जिन्हें आम भाषा मे स्मैकर भी कहते हैं।शहर के नालो व सार्वजनिक जगहों पर नशीली दवा के खाली बोतल व रैपर कही भी देखे जा सकते हैं।

आंख मिचौली का खेल जारी:पिछले माह एसडीओ अमित कुमार के नेतृत्व में आश्रम रोड व बैंक रोड में छापेमारी भी हुई।दवा दुकानों से सञ्चालक की गिरफ्तारी के साथ प्रतिबंधित दवा भी बरामद हुई।उधर,एसएसबी भी लगातार बॉर्डर पर मादक पदार्थ की तस्करी के लिए अभियान चलाती रही है।जिसमे मादक पदार्थ की बरामदगी व तस्करों की गिरफ्तारी भी हुई।बावजूद,दवा दुकान व नशा कारोबारी तू डाल डाल मैं पात पात की उक्ति चरितार्थ कर रहे हैं।इस पूरे मामले पर स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने मांग की है कि प्रशासन ईमानदारी से जांच व कार्रवाई करे।ताकि,रक्सौल नशे के जाल से मुक्त हो सके।बच्चों व युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो सके।इधर,एसडीओ अमित कुमार व डीएसपी संजय झा का कहना है कि इसके लिए आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!